पन्ना। MP मध्यप्रदेश के पन्ना से दर्दनाक घटना सामने आई है। धरमपुर थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना जिले के धरमपुर थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव की है। जानकारी के अनुसार, तीनों जंगल में बकरी चराने गए थे। तभी उनके ऊपर आकाशीय बिजली कहर बनकर गिरी। खबर मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।
इसके बाद धरमपुर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है। बता दें कि एमपी में लगातार आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं सामने आ रही है। कल ही शहडोल जिले में गाज गिरने से एक महिला की मौत हो गई थी। वहीं दो लोग घायल हुए हैं।