Homeदेशअतिक्रमण पर चला बुलडोजर, सड़क किनारे से हटाई गईं कई दुकानें

अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, सड़क किनारे से हटाई गईं कई दुकानें

कुशीनगर. जनपद के कप्तानगंज में अवैध अतिक्रमण को लेकर प्रशासन का बुलडोजर चला. कप्तानगंज से महराजगंज जाने वाले मुख्य मार्ग के किनारे रेलवे की जमीन पर सैकड़ों दुकानदारों ने दुकान बना रखी है. दुकानों का अतिक्रमण इस तरह का है कि शाम के समय राहगीरों का चलना मुश्किल हो जाता है.

जाम की समस्या से यहां लोग परेशान रहते हैं. इस समस्या से निजात देने के लिए कप्तानगंज एसडीएम कप्तानगंज थाने की फोर्स तीन घंटे तक अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चला अतिक्रमण को तोड़ा गया. एक सप्ताह पहले अतिक्रमण हटाने की नोटिस के बाद भी दुकानदार अतिक्रमण नहीं हटा रहें थे, जिसके चलते सड़क पर गाड़ीयों की लंबी कतार लग जाती और घंटों जाम में फंसे लोग परेशान रहते.

राहगीरों की परेशानियों को देखते हुए इस अवैध अतिक्रमण पर तहसील प्रशासन का बुलडोजर चला. इन दुकानों के आगे की गई अतिक्रमण को तोड़ा गया. दुकान के इस अतिक्रमण हटाने से अब जाम की समस्या से निजात मिल सकेगी. इस पर एसडीएम कप्तानगंज ब्यास उमराव का कहना है कि अवैध अतिक्रमण पर लगातार कार्रवाई होती रहेंगी, जिससे जाम की समस्याओं से निजात मिल सकेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read