RAIPUR TIMES छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में 65 फीट गहरे गड्ढे में 105 घंटे से अधिक समय से फंसे राहुल का बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा है, उनकी सेहत में सुधार हो रहा है, जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कुछ तस्वीरें साझा की हैं. जिसमें राहुल हंसते हुए नजर आ रहा हैं.
READ MORE- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah मिल गई नई दया भाभी यह एक्ट्रेस बनेगी दयाबेन,जानिए कौन वह एक्ट्रेस
जांजगीर जिले में बोरवेल से निकाले जाने के बाद अपोलो बिलासपुर में अपना इलाज करा रहे राहुल साहू का स्वास्थ्य अब बिल्कुल ठीक है, वह ठीक से खा रहा है और चल रहा है, जल्द ही दौड़ेगा भी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
READ MORE- हैरान कर देने वाला मामला….शख्स को सांप ने काटा तो गुस्से में सांप को ही काटकर खा गया,जाने फिर
बता दें कि मुताबिक जांजगीर-चांपा जिले के मालखरौदा के पिहरीद गांव में 11 साल का राहुल साहू शुक्रवार को खेलते-खेलते घर के पीछे की तरफ चला गया था
READ MORE Optical Illusion: अच्छे अच्छे लोग हो गए फेल इस तस्वीर में ढूंढकर दिखाएं कहां छिपा बैठा है सांप
बता दें कि बिलासपुर (Bilaspur) के अपोलो अस्पताल (Apollo Hospital) के गहन चिकित्सा कक्ष में इन दिनों एक मां और बेटे राहुल साहू का स्नेह प्यार नजर आ रहा है, बेटे के चेहरे से मां की निगाहें हटने का नाम नहीं ले रही आखिर हो भी क्यों ना मौत को मात देकर उसका बेटा जो उसके सामने है.
अपना राहुल बिल्कुल स्वस्थ@JanjgirDist में बोरवेल से निकाले जाने के बाद अपोलो बिलासपुर में अपना इलाज करा रहे राहुल साहू का स्वास्थ्य अब बिल्कुल ठीक है। वह ठीक से खा रहा है और चल रहा है, जल्द ही दौड़ेगा भी। मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने राहुल के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। pic.twitter.com/EQO8NKqmp8
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) June 20, 2022