
मुंबई। Amrita Fadnavis Mood Banaleya song released मराठी एक्ट्रेस और सिंगर अमृता फडणवीस अपनी सुरीली आवाज से फैन्स का दिल जीत रही हैं. ‘शिव तांडव स्तोत्रम्’,’मोरया रे’,’वो तेरे प्यार का गम’और’तेरी बन जाउंगी’जैसे गानों से पहचान बनाने वाली अमृता का अब एक नया गाना ‘आज मैं मूड बना लिया आ, तेरे नाल ही’ है नचना वे’ रिलीज हुई थी। गाने में अमृता का डांस देखने के बाद से ही हर ओर उनकी चर्चा हो रही है।
21 साल के लड़के ने की 52 साल की औरत से शादी, बोला- इश्क में उम्र नहीं, दिल देखा जाता,Video वायरल
Amrita Fadnavis Mood Banaleya song released गाने ‘मूड बना लिया’ को यूट्यूब पर रिलीज किया गया है। गानों को मीत ब्रोस के साथ अमृता फडणवीस ने भी आवाज दी है। गाने में अपनी आवाज और डांस से अमृता फडणवीस ने सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिया। फैंस को इनकी आवाज बहुत अच्छी लग रही है।’ इसके अलावा कई यूजर अमृता के डांस मूव्स की भी तारीफ कर रहे हैं।
अमृता फडणवीस जब अपना परिचय देती हैं तो वे कहा करती हैं कि वे एक बैंकर हैं, सिंगर हैं, सोशल वर्कर हैं…पर यह कभी नहीं बताया कि वे एक डांसर हैं! और सीधा 6 जनवरी को दे धमाका, करके फोड़ दिया पटाखा! आखिर चांस मिला तो डांस का मूड बणा लेया ए ए ए! चलो अच्छी बात है, ऐसा कम ही होता है कि किसी इतने बड़े राजनेता की पत्नी का उस नेता की वजह से नहीं, बल्कि अपनी वजह से होती है चर्चा!
Leave a Reply