Homeछत्तीसगढ़सांदीपनी एकेडमी अछोटी में तीन दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव का हुआ आगाज

सांदीपनी एकेडमी अछोटी में तीन दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव का हुआ आगाज

 Sandipani Academy Achoti सांदीपनी एकेडमी अछोटी (दुर्ग) शिक्षा विभाग ,नर्सिंग,आईटीआई विभाग के संयुक्त तत्वधान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 फरवरी 2023 से तीन दिवसीय ANNUAL SPORTS MEET-2023 का शानदार आयोजन किया जा रहा है। महाविद्यालय के इस वार्षिक खेल प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा जी थे। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में इंजीनियर श्री मनोज वर्मा- अधीक्षण अभियंता सीएसईबी रायपुर, श्री मिश्री लाल पाण्डेय-सचिव छत्तीसगढ़ योग आयोग, मंत्री श्री रविन्द्र चौबे के निज सचिव- श्री डी पी तिवारी तथा पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष-श्री योगेन्द्र शंकर शुक्ला जी शामिल थे।

raipur times News

सभी अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना एवम दीप प्रज्ज्वलन पश्चात पुष्प गुच्छ भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि श्री ज्ञानेश शर्मा जी ने अतिथि उद्बोधन में विद्यार्थियों को अनुशासन और खेल भावना से खेलने एवम जितने और सीखने की शुभकामनाएं दी गयी साथ ही भविष्य में एक योगा कार्यक्रम आयोजित कराने का आश्वासन भी दिया।

raipur times News
स्वागत भाषण एवम मार्च पास्ट पश्चात संस्था के विद्यार्थियों द्वारा छत्तीसगढ़ की राजकीय गीत अरपा पैरी के धार का गायन पश्चात छत्तीसगढ़ी गीत में ग्रुप डांस प्रस्तुत किया गया, इसी बीच प्रतीक चिन्ह भेंट कर अतिथियों का सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि के द्वारा बैलून छुड़ाते हुए रिबन काट कर खेल गतिविधियों का शुभारम्भ किया गया। इस खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यार्थियों को चार कलर हाउस में बांट कर उनके बीच खो – खो, वॉलीबॉल, दौड़, क्रिकेट, कैरम जैसे विभिन्न खेल विधाओं में खेल प्रतिस्पर्धा का आयोजन संस्था द्वारा किया जा रहा है।

 

कार्यक्रम के सफल आयोजन में संस्था के संचालक श्री महेंद्र चौबे का मार्गदर्शन, प्रशासक श्री विनीत चौबे, प्राचार्या (नर्सिंग विभाग) सुश्री आकांक्षा गोटलिब, प्राचार्या (शिक्षा विभाग) डॉ. आभा दुबे, विभागाध्यक्ष डॉ. संध्या पुजारी तथा शिक्षा विभाग, नर्सिंग विभाग एवम आई टी आई विभाग के समस्त स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read