Homeदेशसावधान! आ गया AI के जरिए ठगी का नया तरीका, भतीजे की...

सावधान! आ गया AI के जरिए ठगी का नया तरीका, भतीजे की आवाज निकालकर चाचा से ठगे 50 हजार

दिल्ली के यमुना विहार इलाके में एक बार फिर सायबर ठगों ने एक नई चाल चली है. ठगों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल करके एक युवक की नकली आवाज तैयार की और उसके जरिये उसके चाचा को फोन करके उसे छोड़ने की एवज में 50 हजार रुपए वसूल लिए. शिकायतकर्ता लक्ष्मी चंद चावला ने बताया कि कुछ दिनों पहले उनके पास एक अनजान नंबर से वॉट्सएप कॉल आया. कॉल करने वाले ने बताया कि उनका 25 साल का भतीजा उनके पास है और उसे नुकसान पहुंचा सकता है. अगर उसे बचाना है तो पैसे देने होंगे.

किडनैपिंग बोलकर मांगे 50 हजार रुपये
कॉल करने वाले ने लक्ष्मी चंद को कहा कि अगर वह अपने भतीजे को बचाना चाहते हैं तो उन्हें दूसरे नंबर पर 50 हजार रुपए भेजने होंगे. लक्ष्मी चंद को अपने भतीजे की जान की चिंता हुई और वह डर गए. उन्होंने जल्दबाजी में ठगों के बताए नंबर पर 50 हजार रुपए भेज दिए.

CG ACCIDENT: पिकअप और स्कॉर्पियों में जोरदार टक्कर, दो की मौत, 4 घायल

बाद में पता चला घर पर आराम कर रहा है भतीजा
कुछ देर बाद जब लक्ष्मी चंद ने अपने भतीजे को फोन किया तो उन्हें पता चला कि उनका भतीजा बिल्कुल ठीक है और उसे कुछ नहीं हुआ है. भतीजे ने बताया कि उसे किसी ने किडनैप नहीं किया है और वह अपने घर पर आराम से बैठा है. ठगी का एहसास होने के बाद लक्ष्मी चंद ने पुलिस को मामले की शिकायत कर एफआईआर दर्ज करवाई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

साइबर ठगों की नई चाल से बचने के लिए ये सावधानियां बरतें:
– किसी अनजान नंबर से आने वाली कॉल का जवाब न दें.
– अगर आप किसी अनजान नंबर से कॉल का जवाब देते हैं तो उस व्यक्ति की पहचान पहले सुनिश्चित कर लें.
– किसी भी व्यक्ति को पैसे देने से पहले उसकी पहचान और उसके बारे में पूरी जानकारी लें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read