छत्तीसगढ़ के बस्तर (Bastar) जिले के छोटे आमाबाल गांव में एक शादी समारोह के बीच दूल्हा और दुल्हन पर एसिड अटैक (Acid Attack) करने के मामले में पुलिस ने घटना के 4 दिन बाद एक आरोपी युवती को गिरफ्तार किया है. यह युवती कोई और नहीं बल्कि दूल्हे की प्रेमिका है, जिसने बदले की भावना से अपने प्रेमी दूल्हे पर एसिड फेकने आई हुई थी, लेकिन इसकी चपेट में दूल्हा-दुल्हन समेत 12 लोग आ गए थे.
दूल्हे से था प्रेम संबंध
मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने पूरी जांच-पड़ताल कर आरोपी युवती को गांव से ही गिरफ्तार कर लिया है. युवती ने पुलिस के सामने एसिड Acid Attackअटैक की बात कबूल भी कर ली है. युवती ने पुलिस को बताया कि दूल्हे के साथ उसका पिछले सात सालों से प्रेम प्रसंग था. दूल्हा बिना उसे बताए किसी और से शादी कर रहा था, बस इसी बात से नाराज होकर युवती ने अपने प्रेमी से बदला लेना चाहा और मिर्ची की खेती में उपयोग की जाने वाली एसिड को एक डिब्बे में भरकर शादी समारोह के बीच पहुंची. यहां पर उसने बिजली गुल होने से इसका फायदा उठाकर दूल्हे पर एसिड फेंका, लेकिन इस एसिड के चपेट में दूल्हा—दुल्हन समेत 12 लोग भी झुलस गए. फिलहाल पुलिस आरोपी युवती को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है.
skin care : कच्चा दूध इसे लगाने से मिलेंगे एक से एक कई जबरदस्त फायदे
दूल्हन के परिजनों ने दर्ज कराई एफआईआर
बस्तर की एएसपी निवेदिता पॉल ने बताया कि बीते 19 अप्रैल को भानपुरी थाना क्षेत्र के छोटे आमापाल गांव के हिरलाभाटा में चल रहे एक शादी समारोह के बीच किसी ने बिजली गुल होने का फायदा उठाकर दूल्हा—दुल्हन पर एसिड अटैक किया था. इसमें दूल्हा—दुल्हन और वहां खड़े अन्य 12 लोग झुलस गए थे. सभी को शहर के महारानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद दुल्हन के परिजनों की रिपोर्ट पर लगातार पुलिस एसिड अटैक की छानबीन कर रही थी.
ऐसे हुई आरोपी युवती गिरफ्तार
एएसपी ने बताया कि पहले पुलिस दुल्हन के दोस्तों पर शक जाहिर करते हुए उनकी सहेलियों से पूछताछ की. इसके बाद अलग—अलग जगहों के सीसीटीवी फुटेज भी देखे गए. इसके बावजूद कोई सुराग नहीं मिलने पर गांव में ही पुलिस के मुखबिर को लगाया गया. इसके बाद सही जानकारी मिली. पता चला कि दूल्हे की कोई प्रेमिका है, जो उसकी शादी से काफी नाराज थी, पुलिस ने उसी को बुलाकर पूछताछ की. इसके बाद युवती ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
प्यार में धोखा मिलने से युवती थी नाराज
आरोपी युवती ने बताया कि दूल्हे डमरु बघेल के साथ उसका बीते 7 सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. उसने शादी करने का आश्वासन भी दिया था, लेकिन उसकी सगाई की भी उसे भनक नहीं लगी. बाद में पता चला कि डमरु की किसी और लड़की से शादी हो रही है. ऐसे में उसने अपने साथ दूल्हे डमरु बघेल के द्वारा किए गए धोखे का बदला लेने के लिए यह सब किया.
ऐसे किया हमला
युवती ने पुलिस को बताया कि मिर्ची की खेती में वह दिहाड़ी मजदूरी का काम करती है. उसने वहां से एक छोटे से डिब्बे में एसिड को निकाला और सीधे दूल्हे के घर शादी समारोह के बीच जा पहुंची. इस दौरान तेज हवा और बारिश होने से बिजली गुल थी. उसने अंधेरे का फायदा उठाया और दूल्हे की पहचान करते हुए डिब्बे में रखे एसिड को अपने प्रेमी दूल्हे पर फेंका.
उसने बताया कि वह दूल्हे से बदला लेना चाहती थी. इसके अलावा किसी पर एसिड अटैक नहीं करना चाहती थी, लेकिन एसिड से दूल्हा-दुल्हन समेत 12 लोग बुरी तरह से झुलस गए. इसके बाद वह आसानी से शादी समारोह के बीच से निकल गई.फिलहाल पुलिस ने इस जुर्म के खिलाफ आरोपित पर मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.