Homeछत्तीसगढ़Sawan 2023 नहीं मिल रहे बेलपत्र तो सावन में कैसे करें शिवजी...

Sawan 2023 नहीं मिल रहे बेलपत्र तो सावन में कैसे करें शिवजी की पूजा, यहां जानिए

Sawan 2023 शिवजी की सभी पूजा में बेलपत्र या बेल के पत्ते चढ़ाने का विशेष महत्व होता है. आप शिवजी को भोग न चढ़ाकर अगर केवल बेलपत्र भी चढ़ा दें तो महादेव प्रसन्न हो जाते हैं. वहीं सावन के पूरे महीने प्रतिदिन शिवजी की पूजा का विधान है. ऐसे में कई जगहों पर प्रतिदिन आसानी से बेलपत्र उपलब्ध नहीं हो पाते हैं. तो ऐसी स्थिति में क्या करें, आइये जानते हैं.

 PM मोदी के छत्तीसगढ़ के दौरे का शेड्यूल जारी, जानिए कब और कहां कितना समय बिताएंगे प्रधानमंत्री…

Sawan 2023 सावन के महीने में अगर किसी कारण आपको बेलपत्र नहीं मिल पा रहे हैं तो आप चिंता न करें. आप शिवलिंग पर पहले से चढ़ाए हुए बेलपत्र को धोकर या गंगाजल से शुद्ध करते श्रद्धापूर्वक चढ़ा सकते हैं.शास्त्रों में कहा गया है कि बेलपत्र कभी भी अशुद्ध, अपवित्र, जूठा या बासी आदि नहीं होते हैं. इसलिए आप पहले से चढ़ाए हुए बेलपत्र से भी पूजा कर सकते हैं. इससे कोई दोष नहीं लगेगा और आपको पूजा का पूर्ण फल प्राप्त होगा.

RAIPUR BREAKING: राजधानी में फिर चाकूबाजी, पुराने विवाद को लेकर आरोपी ने युवक को उतारा मौत के घाट, इलाके में फैली सनसनी

Sawan 2023

Sawan 2023हिंदू धर्म में सभी घरों पर सावन के महीने में प्रतिदिन शिवजी की पूजा की जाती है. ऐसे में आप चांदी का बेलपत्र बनवाकर भी शिवजी को चढ़ा सकते हैं.अगर आप प्रतिदिन किसी भी कारण से बेलपत्र नहीं चढ़ा सकते तो चांदी का बेलपत्र सावन के महीने में लाकर शिवलिंग पर चढ़ा दीजिए और रोजाना इसे गंगाजल या साफ पानी से धोकर फिर से पूजा में चढ़ा सकते हैं. इससे भी भगवान प्रसन्न होते हैं.इन उपायों से भी आप सावन में प्रतिदिन बिना बेलपत्र उपलब्ध हुए आसानी से पूजा कर पाएंगे और आपको भगवान शिव का आशीर्वाद भी प्राप्त होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read