Bhai Dooj 2022 भाई दूज भाई बहन के प्रेम का त्योहार है. इस त्योहार का इंतजार बहनों को हमेशा रहता है. इस दिन बहनें अपने भाई के माथे पर तिलक लगाती हैं और उनके लम्बी उम्र की कामना करती हैं. भाई भी अपनी बहनों को उपहार देते है. भाई दूज का त्योहार हर साल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है. इस साल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि दो दिन यानी 26 अक्टूबर और 27 अक्टूबर को पड़ रही है. जो बहनें आज 27 अक्टूबर को भाई दूज का त्योहार मना रहीं हैं. वे भाई को तिलक लगाने का शुभ मुहूर्त नोट कर लें.
RAIPUR रायपुर के रेस्टोरेंट कारोबारी की हत्या : हैरान करने वाली थी वजह
भाई दूज शुभ मुहूर्त 2022
कार्तिक शुक्ल द्वितीया तिथि प्रारम्भ: 26 अक्टूबर दिन बुधवार को दोपहर बाद 2 बजकर 43 मिनट
कार्तिक शुक्ल द्वितीया तिथि समाप्त: 27 अक्टूबर गुरुवार को दोपहर बाद 12 बजकर 45 मिनट तक
जो लोग आज 27 अक्टूबर 2022 दिन गुरुवार को भाई दूज मना रहे हैं. उनके लिए भाई दूज का शुभ मुहूर्त 12 बजकर 45 मिनट तक रहेगा.