Bhanupratappur Live भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए सोमवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया जो दोपहर 3 बजे तक चलेगा। इस विधानसभा क्षेत्र में 256 बूथ बनाए गए है, इनमें 17 शहरी क्षेत्र में तो 239 ग्रामीण क्षेत्र में स्थित है। विधानसभा क्षेत्र में 99 बूथ नक्सल प्रभावित हैं। जिनमें से 10 अतिसंवेदनशील तथा 47 संवेदनशील मतदान केन्द्र हैं। इसके अलावा 23 मतदान केंद्र राजनीतिक रूप से संवेदनशील हैं। इसे देखते हुए यहां पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं।