HomeदेशBig News : 24 से ज्यादा अतीक अहमद के ठीकानों पर ED...

Big News : 24 से ज्यादा अतीक अहमद के ठीकानों पर ED का छापा, करोड़ों के निवेश का खुलासा

लखनऊ : Big News: माफिया अतीक अहमद के 24 से ज्यादा ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को छापे मारकर शेल कंपनियों के जरिए करोड़ों रुपए संपत्तियों में निवेश करने के प्रमाण जुटाए है.

प्रयागराज, लखनऊ, नोएडा और दिल्ली में अतीक से जुड़े कुछ रियल एस्टेट कारोबारियों के ठिकानों पर पहुंची टीमों ने तमाम बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज भी बरामद किए है. ईडी के वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है. सूत्रों की माने तो प्रयागराज के दो नामचीन बिल्डर भी छापे की जद में आए हैं. दोनों कई सालों से अतीक से जुड़े रहे हैं, जिसकी पुष्टि दो माह पूर्व अतीक के कुछ करीबियों के ठिकानों पर ईडी के छापों में मिले कुछ संपत्तियों के दस्तावेजों से हुई थी.

जांच में अतीक और उनके बीच हुए लेन-देन के पुख्ता साक्ष्य मिलने पर छापा मारा गया है. प्रयागराज में ही दर्जन भर ठिकानों पर छापे मारे गए हैं. इसी तरह अतीक ने नोएडा और दिल्ली की बेशकीमती संपत्तियों में निवेश किया था. ये जमीनें कंपनियों के जरिए पैसा ट्रांसफर करके खरीदी गई थी. ईडी के अधिकारी अतीक की काली कमाई से संपत्तियां खरीदने वालों से पूछताछ कर रहे हैं. फिलहाल अधिकारियों ने छापे की जद में आए अतीक के करीबियों के नाम साझा नहीं किए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read