Homeछत्तीसगढ़Big News: राजधानी में 343 कारोबारियों के फूड लाइसेंस होंगे सस्पेंड, 47...

Big News: राजधानी में 343 कारोबारियों के फूड लाइसेंस होंगे सस्पेंड, 47 बड़े बकायेदारों की लिस्ट जारी

भोपाल। Big News: मध्य प्रदेश में मिलावटखोरों के खिलाफ खाद्य विभाग बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है। राजधानी भोपाल में 343 कारोबारियों के फूड लाइसेंस सस्पेंड किये जाएंगे। दरअसल, एडीएम हरेंद्र नारायण ने मिलावटी खराब सामग्री बेचने पर जुर्माना लगाया था। जुर्माना जमा नहीं कराने पर विभाग कार्रवाई करेगा। खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग ने 343 में से 47 बड़े बकायादारों की लिस्ट जारी की है।

ये हैं 47 कारोबारी जिनके लाइसेंस किये जाएंगे सस्पेंड
विभाग ने 47 बड़े बकायादारों की लिस्ट भी जारी की है। इनमें नवीन जैन, निर्मल राय, रतन आसवानी, रंजीत सिंह, दीपक दुनानी, मनोज बांगड़, रवि पाल, शंकर बलवानी, प्रेमप्रकाश मेहता, अरविंद दांगी, शंकरलाल दरियानी, अमित राज लखेरा, मनीष कुमार जैन, अमर लाल, संतोष आहूजा, विशाल मनवानी, हीरानंद आहूजा, संजय मालवीय, मेसर्स आरएसके एंड संस बेरछा मावा भंडार, निशांत शर्मा, कैलाशचंद्र लोधी शामिल है।

साथ ही नितिन मेंदीरत्ता, संजय तनवानी, सुनील बक्षी, धर्मेंद्र मेवाड़ा, मोहनकुमार मनवानी, मो. रूम्मान अजीज, लोकेश कावड़कर, अनिल कुमार कुकरेजा, दिलीप कुकरेजा, अक्षत जैन, अविनाश बत्रा, प्रकाश बघेल, विशाल सिंह, देवेश्वर वर्मा, सुजान सिंह, दीपक दुनानी, नरेंद्र दुनानी, उज्जवल, दीपेश यादव का नाम भी शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read