Homeछत्तीसगढ़बॉलीवुड एक्टर का निधन, इन फेमस फिल्मों में कर चुके है अभिनय…

बॉलीवुड एक्टर का निधन, इन फेमस फिल्मों में कर चुके है अभिनय…

मनोरंजन डेस्क, । बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथिलेश चतुर्वेदी का निधन हो गया है। अभिनेता ने 3 अगस्त की शाम अंतिम सांस ली। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लखनऊ में उनका इलाज चल रहा था। उनके निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर है।

दरअसल, कुछ दिन पहले ही उन्हें हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद देखभाल के लिए वह होमटाउन शिफ्ट हो गए थे।

दामाद ने दी जानकारी

मिथिलेश चतुर्वेदी के दामाद आशीष चतुर्वेदी ने उनके निधन की पुष्टि की है। आशीष चुतर्वेदी ने फेसबुक पर मिथिलेश की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “आप दुनिया के सबसे अच्छे पिता थे, आपने मुझे दामाद नहीं बल्कि एक बेटे के तरह अपना प्रेम दिया, भगवान आपकी आत्मा को शांति प्रदान करे।”

raipur times News

इन सुपरस्टार्स के साथ कर चुके है काम

बता दें कि मिथिलेश चतुर्वेदी ने अपने सफर के दौरान सलमान खान, शाहरुख खान और ऋतिक रोशन संग कई बड़ी और सुपरहिट फिल्मों में अभिनय किया है। उन्हें सनी देओल की फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’, मनोज बाजपेयी अभिनीत ‘सत्या’, शाहरुख खान स्टारर ‘अशोका’ समेत ‘ताल’, अभिषेक बच्चन की ‘बंटी और बबली’, ऋतिक रोशन अभिनीत ‘कृष’ और सलमान खान की फिल्म ‘रेडी’ में देखा गया था। लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पहचान ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कोई… मिल गया’ से मिली। इस फिल्म में उन्होंने ऋतिक रोशन के कंप्यूटर टीचर का किरदार निभाया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read