Homeमध्यप्रदेशBREAKING : इंदौर अग्निकांड का सिरफिरा आरोपी गिरफ्तार बोला- गर्लफ्रेंड से हुआ...

BREAKING : इंदौर अग्निकांड का सिरफिरा आरोपी गिरफ्तार बोला- गर्लफ्रेंड से हुआ था झगड़ा,फिर.. जाने पूरी खबर

इंदौर।बीते दिनों इंदौर में हुए आगजनी की दर्दनाक घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे से पहले गिरफ्तार कर लिया पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को उस काली रात का पूरा सच बताया।

मैं उस लड़की से बहुत परेशान हो गया था। उसने मेरे साथ बहुत गलत किया।उसने मुझसे खूब खर्चा करवाया और बाद में पता चला वह तो दूसरों से भी ऐसे करवाती है। मैं उससे सारे रिश्ते खत्म करना चाहता था लेकिन वह मुझे छोड़ती ही नहीं थी। वह मुझसे अक्सर पैसे भी मांगती रहती थी। मैं तो उसकी गाड़ी की सीट जलाने गया था लेकिन वहां खड़ी सारी गाड़ियों में आग लग गई और मुझसे बहुत बड़ा कांड हो गया।’ यह कबूलनामा सात लोगों की मौत के गुनाहगार संजय उर्फ शुभम देवेंद्र दीक्षित का है।

निरंजनपुर में रहने वाले संजय ने शनिवार तड़के स्वर्णबाग कालोनी में इंसाफ पटेल के उस मकान में आग लगा दी थी जिसमें 7 परिवार के 16 सदस्य किराये से रहते थे।संजय का उस मकान में रहने वाली एक युवती से प्रेम प्रसंग था। दोनों के शारीरिक संबंध भी बन गए थे

लेकिन युवती चंदननगर में रहने वाले युवक से रिश्ता तय हो गया। इस बात पर दोनों में विवाद शुरू हो गए और संजय स्वर्णबाग कालोनी से मकान खाली कर निरंजनपुर रहने चला गया। शनिवार को उसने युवती से बदला लेने कि नियत से उसके स्कूटर को आग लगाई और वहां रखी 14 दो व चार पहिया वाहन जल गए।आग और धुएं के कारण इश्वर सिसोदिया, नीतू सिसोदिया, आकांक्षा, समीरसिंह सहित 7 लोगों की मौत हो गई।

read more- Raipur Accident : रायपुर मरीन ड्राइव में रफ्तार का कहर, चौपाटी में जा घुसी कार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read