अमनदीप RAIPUR TIMES रायपुर: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक शिक्षा मण्डल द्वारा एमएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा की तिथि जारी कर दी गई है। परीक्षा 3 जुलाई को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 10 से 12.15 बजे तक वहीं दुसरी पाली दोपहर 2 से 4.15 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए राज्य में दो परीक्षा केन्द्र बनाए गए है जिसमें रायपुर व बिलासपुर शामिल है।
परीक्षा के संबंध में अभ्यार्थी 6 से 29 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन में कोई त्रुटि होने पर त्रुटि सुधार का कार्य 30 मई तक किया जा सकेगा। मुख्यमंत्री के बजट सत्र के घोषणा के अनुसार परीक्षा में शामिल होने के लिए राज्य के मूल निवासियों को किसी भी प्रकार की शुल्क नहीं ली जाएगी।
READ MO0RE –Raipur Accident : रायपुर मरीन ड्राइव में रफ्तार का कहर, चौपाटी में जा घुसी कार
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा संचालक , चिकित्सा शिक्षा छत्तीसगढ़ रायपुर का पत्र क्रमांक / 4788 /नर्सिंग /संचिशि / 2022 / रायपुर दिनांक 28.04.22 को प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर एमएससी नर्सिंग एवं पोस्ट बेसिक नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 2022 के आयोजन हेतु छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा परीक्षा एवं ऑनलाइन आवेदन कार्यक्रम निम्नानुसार निर्धारित की गई है।