Homeछत्तीसगढ़कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत विभिन्न कार्यक्रमों में हुए शामिल, संभाग स्तरीय करमा...

कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत विभिन्न कार्यक्रमों में हुए शामिल, संभाग स्तरीय करमा प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर बढ़ाया प्रतिभागियों का मनोबल

अम्बिकापुर। कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत आज रविवार को सरगुजा दौरे पर थे। जहां मंत्री भगत विभिन्न कार्यक्रमों में बतौर मुख अतिथि शामिल हुए। मंत्री भगत अंबिकापुर में निजी कार्यक्रमों में शामिल हुए, इसके बाद ग्राम शिवपुर में प्रेमनगर विधायक खेलसाय सिंह के निवास पर सौजन्य मुलाकात कर क्षेत्र के विकास संबंधी विभिन्न मुद्दों पर सार्थक चर्चा की।

इसके बाद मंत्री भगत प्रेमनगर विकासखंड के ग्राम नवापारा कला में संभाग स्तरीय करमा प्रतियोगिता में शामिल हुए, मंत्री भगत ने कार्यक्रम में शामिल होकर प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया। साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए यहां वृक्षारोपण किया। मंत्री भगत ने कहा कि – करमा नृत्य छत्तीसगढ़ की लोकप्रिय आदिवासी नृत्य शैली है, जिसमें छत्तीसगढ़ की आदिवासी संस्कृति व परंपरा की झलक मिलती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read