CG BREAKING :ED RAID रायपुर छत्तीसगढ़ में इनकम टैक्स की रेड के अब ED(प्रवर्तन निदेशालय) ने छापा मारा है। यह कार्रवाई शुक्रवार सुबह से शुरू हुई है। बताया गया है कि की ईडी की टीम ने रायपुर में कुछ ज्वेलर्स और कपड़ा व्यापारी के यहां रेड मारी है। इसके अलावा दुर्ग में भी ज्वेलर्स और एक CA के घर में दबिश दी है।
छत्तीसगढ़ : गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए चलाने को दी कार, लड़की ने 2 बाइक सवारों को मारी टक्कर दर्दनाक मौत
जानकारी मिली है कि प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम शुक्रवार सुबह प्रदेश के अलग-अलग जिलों में छापे के लिए गई थी। इस टीम में रायपुर और नागपुर के अफसर शामिल हैं। अब तक आई जानकारी के अनुसार रायपुर में टीम ने सुमित ज्वेलर्स, पगारिया ज्वेलर्स, कपड़ा कारोबारी शांतिलाल बरडिया के यहां छापा मारा है। इसके अलावा राजधानी में कुछ अन्य जगहों पर भी टीम की रेड करने की खबर है।
वहीं दुर्ग में भी टीम ने सहेली ज्वेलर्स, नवकार ज्वेलर्स, सीए कोठारी ब्रदर्स के यहां छापा मारा है। कुछ स्थानों पर भी टीम कार्रवाई कर रही है। राजनांदगांव के नाकोड़ा टेक्सटाइइल में भी छापे की कार्रवाई चल रही है। कुछ और जिलों में भी टीम के जाने की खबर है।