सुकमा। CG BREAKING: नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा के सालातोंग में सड़क निर्माण की सुरक्षा में लगे जवानों पर नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया है. IED ब्लास्ट की चपेट में आने से दो जवान घायल हुए हैं. घायलों को एयरलिफ्ट किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि डब्बामर्का कैंप से जिला बल कोबरा और सीआरपीएफ के जवान सलातोंग के पहुंचे तभी नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया.
मिली जानकारी के अनुसार, सुकमा के थाना किस्टाराम क्षेत्रांतर्गत कैम्प डब्बामरका से जिला बल, सीआरपीएफ 217 वाहिनी और कोबरा 208 वाहिनी की संयुक्त पार्टी सालातोंग में रोड निर्माण सुरक्षा ड्यूटी के लिए रवाना हुए थे. अभियान के दौरान लगभग 10:15 बजे सालातोंग के पास प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से 02 जवान घायल होने की सूचना है. घायल जवान को प्राथमिक उपचार पश्चात बेहतर उपचार हेतु एयरलिफ्ट की जा रही है. विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा रही है. आस पास क्षेत्र में पुलिस बल, CRPF और COBRA द्वारा सर्च की करवाई जारी है.