CG BREAKING RAIPUR TIMES अंबिकापुर ठंड के प्रकोप को देखते हुए अंबिकापुर में स्कूलों में छुट्टी के आदेश दिया गये हैं। अंबिकापुर में 7 जनवरी तक छुट्टी के आदेश दिये गये हैं। कुंदन कुमार ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है बता दें कि सरगुजा जिले में अधिकतम ठंड होने की वजह से कलेक्टर ने 7 जनवरी तक स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है.
RAIPUR रायपुर में बदला मौसम का मिजाज, कड़ाके की ठंड के साथ छाया घना कोहरा बारिश के भी आसार
अम्बिकापुर कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के मुताबिक सरगुजा जिले में अत्यधिक ठंड एवं कोहरे के कारण विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकुल प्रभाव पड़ने की सभावना को देखते हुए सरगुजा जिले में संचालित समस्त शासकीय / अशासकीय अनुदान प्राप्त प्राथमिक / पूर्व माध्यमिक / हाई स्कूल / उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालयों में दिनांक 07.01.2023 दिन शनिवार तक अवकाश घोषित किया जाता है।
तापमान 8 डिग्री सेंटीग्रेड तक पहुंच गया है, लिहाजा सभी तरह के स्कूल प्राथमिक, माध्यमिक और हाईस्कूल के साथ उच्चतर माध्यमिक शाला को बंद करने का आदेश दिया गया है. यह आदेश आत्मानंद इंग्लिश और हिंदी मीडियम स्कूल के भी लागू होगा. कलेक्टर ने शासकीय स्कूल के साथ-साथ निजी स्कूलों को भी बंद करने का आदेश दिया है.