Homeछत्तीसगढ़CG Budget News: नया रायपुर में IT हब का विकास, युवाओं के...

CG Budget News: नया रायपुर में IT हब का विकास, युवाओं के लिए छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना का प्रावधान

CG Budget News: ओपी चौधरी ने बजट भाषण में कहा, नया रायपुर में आईटी हब विकसित किया जाएगा। कोरबा, रायगढ़, उरला, सिलतरा जैसे क्षेत्रों में उद्योगों को और आगे बढ़ाया जाएगा। वित्‍त मंत्री चौधरी ने युवाओं के लिए छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना की घोषणा की। दीनदयाल उपाध्याय भूमि कृषि मजदूर योजना प्रारंभ करने के लिए 500 करोड़ रुपए का प्रावधान। युवाओं के लिए छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना का इसी बजट में प्रावधान। स्टेट कैपिटल योजना के लिए 5 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। रायपुर दुर्ग भिलाई को मिलाकर स्टेट कैपिटल बनाया जाएगा।

छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार का पहला बजट आज पेश किया जा रहा है। वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने बजट को पेश किया। इसमें कई क्षेत्रों के लिए अलग अलग बजट का प्रावधान किया गया है। जिसमें वित्तमंत्री ने प्रदेश के 22 जगहों पर सेंट्रल लाइब्रेरी बनाने का बजट में प्रावधान किया है। सेंट्रल लाइब्रेरी के लिए 122 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान किया गया है। कृषि क्षेत्र में किसानों, भूमिहीन कृषि मजदूरों के लिए 13438 करोड़ दिए गए हैं।

– मोदी की गारंटी के तहत शक्तिपीठ कार्यक्रम के डीपीआर के लिए 5 करोड़ अलॉकेट किया गया है।
– श्रीराम लला दर्शन योजना के लिए 35 करोड़ दिए गए है।
– कृषि क्षेत्र में किसानों, भूमिहीन कृषि मजदूरों के लिए 13438 करोड़ दिए गए हैं।
– किसानों को ब्याजमुक्त ऋण देंगे- साढ़े 8 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है।
– कुनकुरी में कृषि महाविद्यालय
– रामचंद्रपुर पोस्ट हार्बेस्ट कॉलेज
– खड़गवां में कृषि महाविद्यालय
– सिलफिली में उद्यानिकी वानिकी महाविद्यालय
– सतरेंगा में एक्वापार्क
– कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय बनाएंगे
– रासायनिक उरर्वकों के लिए सरगुजा में लैब का निर्माण किया जाएगा
— राज्य जल सूचना केंद्र बनाया जाएगा
— मुख्यमंत्री ग्राम गौरव योजना के लिए 50 करोड़ रुपए
– पंचायत एवं ग्रामीण विकास के अंतर्गत 70 हजार 539 करोड़ का प्रावधान, 70 प्रतिशत वृद्धि।
– ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार हेतु 2887 करोड़ का प्रावधान।
– सड़कों के लिए 841 करोड़ का प्रावधान।
– कचरा प्रबंधन की योजनाओं के लिए 400 करोड़ का प्रावधान।
— सिंचाई बांधों के लिए 72 करोड़ रुपए का प्रावधान
— सिंचाई के लिए रकबे के विस्तार के लिए 3000 करोड़ रुपए राशि का प्रावधान।
– 10 करोड़ से अधिक के 156 कार्यों के लिए प्रावधान।
– केलो परियोजना के नहर निर्माण कार्य 100 करोड़ से पूरा किया जाएगा।
– राज्य जल केंद्र की स्थापना के लिए 1 करोड़ का प्रावधान।
– सिंचाई बांधो की सुरक्षा के लिए 72 करोड़ रुपए का प्रावधान।
— स्व सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को रोजगार देने के लिए 561 करोड़ रुपए का प्रावधान
— कृषि बजट में 33% की वृद्धि हुई है, अब इसका कुल 13,438 करोड़ रुपए का प्रावधान हुआ है।
— दुर्ग एवं सरगुजा जिले में कृषि यंत्री कार्यालय की स्थापना।
— 14 विकासखंड में नवीन नर्सरी की स्थापना।
– मोदी की गारंटी के तहत पीएम आवास के तहत 18 लाख घर बनाएंगे। 8300 करोड़ अलॉकेट
– 3700 करोड़ का बोनस बांट चुके हैं, अब 10 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है
– हर घर निर्मल जल के लिए 4500 करोड़ का प्रावधान
– तेंदूपत्ता संग्राहकों को 5500 रुपए का फैसला लिया गया है, इसके लिए भूमिहीन कृषि मजदूर योजना के लिए 500 करोड़ का प्रावधान रखा गया है।

इस दौरान वित्तमंत्री ने कहा कि हमारा 2028 तक राज्य का GDP 10 लाख करोड़ करने का लक्ष्य है। इसके लिए हम 10 स्तंभों पर काम कर लक्ष्य को पूरा करेंगे। ओपी चौधरी ने कहा कि विभिन्न विभागों को तकनीकी रूप से मजबूत करने के लिए 266 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है। बस्तर सरगुजा फोकस होगा। छत्तीसगढ़ के पांच शक्ति पीठों को विकसित करना, राज्य को वेडिंग डेस्टिनेशन, कांफ्रेंस डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करना है।raipur times News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read