Homeछत्तीसगढ़CG NEWS : हाथी का आतंक लगातार जारी, 6 घरों को तोड़ा,...

CG NEWS : हाथी का आतंक लगातार जारी, 6 घरों को तोड़ा, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

जशपुर।CG NEWS: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में हाथियों का उत्पात जारी है. ग्रामीण क्षेत्रों में हाथी पहुंचकर भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं. जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. वहीं आज ग्रामीण इलाके में दल से भटका उग्र हाथी पहुंचा और घर को ध्वस्त कर दिया. वन विभाग की टीम लगातार हाथियों के विचरण पर नजर बनाई हुई है और लोगों को सतर्क कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, पत्थलगांव और कांसाबेल क्षेत्र में दल से बिछड़ा उग्र हाथी का तीन दिनों से उत्पात जारी है. हाथी ने टांगर गांव सहित 4 गांव में 6 घर तोड़ दिया है. हाथी के उत्पात से लोगों में भय का माहौल है. इस बीच वन विभाग की दो टीम गांव पहुंच कर ग्रामीणों को सतर्क कर रही है. उग्र हाथी रिहायशी इलाकों में ही विचरण कर रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read