कांकेर – CG News : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के दुर्गुकोंदल विकासखंड स्थित मोनेट इस्पात लिमिटेड की खदान में नक्सलियों ने हमला किया है, जिससे खदान में मौजूद पूर्व सरपंच नोहर सिंह तुलावी गंभीर रूप से घायल हो गया है.
मिल रही जानकारी के अनुसार नोहर सिंह अपने ट्रक को लोड करवाने खदान पहुंचा था, इसी बीच खदान के प्रवेश द्वार पर तीन अज्ञात व्यक्ति पहुंचे और ऑपरेटर से चर्चा करने की बात कहकर खदान के अंदर प्रवेश कर लिया, उसके बाद सीधे नोहर सिंह तुलावी के पास पहुंचे और उस पर फायर कर दिया.
अपने ऊपर हमला देख नोहर तुलावी ने वहां से भागने का प्रयास किया परंतु हमलावरों ने उसे पकड़ लिया और उस पर फिर नजदीक से कई गोलियां उतार दी और उसके बाद उसके सिर पर एक पत्थर भी पटक दिया.
घटना से आसपास दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है। खदान में कार्यरत लोगों के द्वारा तत्काल उसे दुर्गकोदल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है और पीड़ित की हालत गंभीर है।CG News