Homeछत्तीसगढ़CGPSC Result: सिविल जज परीक्षा के अंतिम नतीजे घोषित, टॉप 10 में...

CGPSC Result: सिविल जज परीक्षा के अंतिम नतीजे घोषित, टॉप 10 में 9 लड़कियों ने मारी बाजी, ईशानी अवधिया को मिला पहला स्थान

रायपुर। CGPSC Result: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने सिविल जज के 48 पदों की अंतिम चयन सूची जारी कर दी है. साक्षात्कार के बाद जारी चयन सूची में रायपुर के दीनदयाल उपाध्याय नगर (डीडी नगर) की रहने वाली ईशानी अवधिया ने पहला स्थान हासिल किया है. वहीं दूसरे स्थान पर अर्पित गुप्ता और तीसरे स्थान पर मानसी बिस्ट रही है. इस बार के सिविल जज परीक्षा परिणाम के टाॅप टेन में 9 बेटियों ने बड़ी कामयाबी हासिल की है.

बता दें कि है सिविल जज के कुल 48 पदों पर भर्ती के लिए दिसंबर 2022 में वैकेंसी निकली थी. सिविल जज के लिए परीक्षा जून महीने 2023 में ली गई थी. परीक्षा परिणाम अगस्त महीने में जारी किए गए. प्राप्त अंको के आधार पर इंटरव्यू में कुल पद से तीन गुणा यानी 144 उम्मीदवारों को चिंहित किया गया था. लेकिन वर्गवार, उपवर्गवार अर्हता अभ्यर्थियों की उपलब्धता के आधार पर 152 को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया. जिसके अंतिम परिणाम जारी कर दिए गए हैं.

रायपुर की ईशानी अवधिया ने किया टॉप
CGPSC Result: 48 सिविल जजों के लिस्ट में रायपुर के डीडी नगर निवासी ईशानी अवधिया टॉपर रही. इसके अलावा टॉप टेन में अर्पिता गुप्ता, मानसी बिष्ट, मुस्कान शर्मा, पारुल साय, हिमांशी सर्राफ़, मिनी ठाकुर, रिद्धि, श्रुति और रिया चक्रवर्ती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read