Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ः भूकंप के झटकों के बाद स्कूलों में दी गई छुट्टी, सुरक्षा...

छत्तीसगढ़ः भूकंप के झटकों के बाद स्कूलों में दी गई छुट्टी, सुरक्षा को देखते हुए लिया गया फैसला

 सूरजपुर/अंबिकापुर/बैकुंठपुर। सूरजपुर में भूकंप के झटके के बाद स्कूलों में छुट्टी दे दी गई है। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर जिले के स्कूलों में छुट्टी दी है। स्कूली बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए अवकाश का फैसला लिया गया है। बता दें कि सरगुजा संभाग के कई जिलो में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

read more:  नोट ही नोट : राजधानी में धनकुबेर निकला इस ऑफिस का बाबू! मिले इतने नोट की गिनते-गिनते थक गए EOW के अधिकारी 

बैकुंठपुर में भी फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, बैकुंठपुर शहर के अलावा पटना, छिंदडाँड़ में भी लोगों ने इसे महसूस किया है। 11 बजकर 56 मिनट पर 4.6 तीव्रता के झटके महसूस हुए हैं, बता दें कि यहां तीसरी बार भूकंप के झटके आए हैं। इसके पहले 11 जुलाई और 29 जुलाई को महसूस किए गए थे।

Holiday given in schools after earthquake: अंबिकापुर में भी भूकंप के झटके से लोग सहम गए थे, एक महीने में तीसरी बार सरगुज़ा संभाग में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस दौरान लोग घरां के बाहर निकले, अम्बिकापुर, सूरजपुर, उदयपुर समेत कई इलाकों में झटकों को साफ महसूस किया गया है। हालाकि यहां किसी तरह के नुकसान की सूचना फिलहाल नहीं है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read