RAIPUR TIMES बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के भतीजे वीरभद्र सिंहदेव(Veerbhadra Singh deo) उर्फ सचिन की एक ट्रेन हादसे में मौत हो गई है।
जानकारी के लिए बता दें कि वीरभद्र सिंहदेव (Veerbhadra Singh deo) उर्फ सचिन धौरपुर हाउस के लाल सोमेश्वर प्रताप सिंहदेव के ज्येष्ठ पुत्र और युवा नेता थे। इसके अलावा वे मंत्री टीएस सिंहदेव (CG health Minister TS Singhdeo) के भतीजे भी थे। वे अपनी पत्नी, 10 वर्षीय पुत्र व 8 वर्षीय पुत्री को छोडऩे के लिए रायपुर गए हुए थे।
Benefits of Green Chilli खाने को चटाकेदार बनाने के साथ-साथ मूड बूस्ट और वजन कम करने के लिए भी मददगार है हरी मिर्ची;आज ही जानिए इसके अनेक फायदे
रायपुर में अपनी पत्नी व बच्चों को छोड़कर वे दुर्ग-अंबिकापुर ट्रेन (Durg-Ambikapur train) से गुरुवार की रात अंबिकापुर वापस लौट रहे थे। शुक्रवार की सुबह उनका फोन नहीं लग रहा था। जब वे घर नहीं पहुंचे तो परिजनों को उनकी चिंता होने लगी।
Eye Care: आंसू क्यों निकलते हैं क्या इसके भी हैं कुछ फायदे जानिए