Homeछत्तीसगढ़CG : सिविल जज के घर चल रही थी सालगिरह की तैयारी,...

CG : सिविल जज के घर चल रही थी सालगिरह की तैयारी, इधर आ पहुंचे नाग सांप, जानिए फिर क्या हुआ, देखिए वीडियो…

 RAIPUR TIMES कोरबा CG । बारिश का मौसम आते ही जमीन में रेंगने वाली मौत का खतरा जिले में बढ़ने लगा है ऐसा ही कुछ हुआ जिला अदालत में सिविल जज शीतल निकुंज के घर पर जहां शादी की सालगिरह मनाने की तैयारियों के बीच सांप snake घर में घुस गया तो किसी को पता ही नहीं चला. खेलते-खेलते बच्चा जैसे ही सांप के पास पहुंचने ही वाला था कि मां की नजर उस पर पड़ी और उसने बिना किसी डर के बच्चे को खींच लिया और उसे एक बड़े हादसे से बचा लिया.

READ MORE- Optical Illusion : हिल गया लोगों का दिमाग….इस तस्वीर में हैं दो बिल्लियां, क्या आप दूसरी बिल्ली को ढूंढ सकते हैं ?

शादी की सालगिरह मनाए जाने की तैयारी के बीच नाग सांप कब सिविल जज शीतल निकुंज के घर में प्रवेश कर गया किसी को पता ही नहीं चला. यहां तक बच्चा खेलते-खेलते सांप तक पहुंचने वाला ही था कि मां की नजर उस पर पड़ी और बच्चे को बिना डरे खींच बड़े हादसे से बचा लिया.

सांप को घर में देखते ही मची चीख-पुकार के बीच स्नेक रेस्क्यू टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी को जानकारी दी गई. वन विभाग के सदस्य जितेंद्र सारथी ने सांप को डिब्बे में रखा, जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली. 3-4 फीट के snake  नाग सांप काफी फुर्तीला और खतरनाक था, जिसे पकड़ने के लिए मशक्कत करने पड़ी. सांप के डिब्बे में कैद होने के बाद सभी ने जितेंद्र सारथी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके नहीं होने से एक बड़ा हादसा हो जाता.

बारिश के शुरू होने के साथ ही सापों का निकलना शुरू हो गया है. इसके लिए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. खासतौर से जिन घरों में छोटे-छोटे बच्चे हैं, वे अनजाने में ही हादसे का शिकार हो सकते हैं. जितेंद्र सारथी ने लोगों से अपील की कि जब भी घर में सांप निकले या सर्प दंश की स्थिति में तत्काल जानकारी दें, जिससे उनकी टीम बिना देरी किए मदद के लिए पहुंच सके.

देखिए वीडियो –

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read