Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ की आदिवासी लड़की रिया एक्का बनीं मिस इंडिया 50 कंटेस्टेंट्स को...

छत्तीसगढ़ की आदिवासी लड़की रिया एक्का बनीं मिस इंडिया 50 कंटेस्टेंट्स को हरा कर जीतीं खिताब..

RAIPUR TIMES छत्तीसगढ़ के पिछड़े और आदिवासी बाहुल्य जिला जशपुर की आदिवासी स्टूडेंट रिया एक्का ने भिलाई में आयोजित ग्लैमर इवेंट में मिस इंडिया का खिताब हासिल की है। बिलासपुर में रहकर कॉलेज की पढ़ाई कर रही रिया एक्का ने 50 प्रतिभागियों को हराकर जीत का ताज हासिल की है।

जशपुर जिले के बगीचा क्षेत्र के डगडऊवा गांव की रहने वाली 19 वर्षीय रिया एक्का कॉलेज स्टूडेंट है और बिलासपुर के सरकंडा में रहकर पढ़ाई करती है। बचपन से ही रिया की रूचि पढ़ाई के साथ-साथ फैशन में भी रही है। अब वह फैशन के साथ ही मॉडलिंग और एक्टिंग की दुनिया में नाम कमाना चाहती हैं।

भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज ने बताई अपनी मौत की सच्चाई! फेसबुक में मचा हंगामा जाने क्या है पूरी बात 

50 प्रतिभागियों में रिया को मिला खिताब

रिया ने बताया कि इस फैशन और मॉडल इवेंट में उसके अलावा 50 प्रतिभागी शामिल हुईं थीं। कैटवॉक रैंप में रिया ने अपनी स्टाइल और पैशन से आयोजकों का दिल जीत लिया। इस खिताब को हासिल करने के साथ ही रिया का हौसला बढ़ा है और अब वह मॉडलिंग में अपना कैरियर बनाना चाहती है।

रायपुर में बवाल रैपर King के कार्यक्रम में जमकर हंगामा, नाराज फैंस ने फेंकी बॉटल और कुर्सियां…रोकना पड़ा लाइव शो

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read