Homeछत्तीसगढ़CM Sai Today Visits: आज पहली बार बालोद के दौरे पर होंगे...

CM Sai Today Visits: आज पहली बार बालोद के दौरे पर होंगे CM विष्णुदेव साय.. ‘रामचरितमानस वितरण’ समारोह में करेंगे शिरकत

रायपुर: CM Sai Today Visits: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज (17 जनवरी) को बालोद जिले के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान सीएम साय 174 करोड़ 93 लाख रुपए की अलग-अलग 74 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। विष्णुदेव साय के मुख्यमंत्री बनने के बाद बालोद जिले का उनका ये पहला दौरा है। इस दौरान वे तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जल संसाधन विभाग, आदिवासी विकास विभाग और लोक निर्माण विभाग के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन करेंगे।

दरअसल, मुख्यमंत्री साय गुण्डरदेही पहुंचने के बाद सबसे पहले जेएलएम अंग्रेजी माध्यम स्कूल परिसर में विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। इसके बाद वे जेएलएम अंग्रेजी माध्यम स्कूल मैदान में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होंगे। इस दौरान वे वहां लगाए गए स्टालों का निरीक्षण करने के अलावा सरकार के योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को सामग्रियों का वितरण भी करेंगे।

CM Sai Today Visits: इस समारोह में छत्तीसगढ़ की फेमस मानस मण्डलियों द्वारा भजन की भी प्रस्तुति दी जाएगी। इस दौरान मुख्यमंत्री साय 05 रामायण मण्डलियों को पुरस्कृत भी करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को रसोई गैस कनेक्शन, आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत आयुष्मान कार्ड का वितरण भी करेंगे। इसके बाद हटरी पारा गुण्डरदेही में स्थित चण्डी मंदिर और राम मंदिर में पहुंचकर पूूजा-अर्चना करने के बाद राजबाड़ा पहुंचकर पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read