Homeदेशरांची में कोयला व्यवसायी की दिनदहाड़े निर्मम हत्या, स्कॉर्पियो से आये शूटर्स...

रांची में कोयला व्यवसायी की दिनदहाड़े निर्मम हत्या, स्कॉर्पियो से आये शूटर्स ने मारी 11 गोलियां

रांची. झारखंड की राजधानी रांची में अपराधियों का आतंक देखने को मिला है. गुरुवार को स्कॉर्पियो में सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े कोयला व्यवसायी पर अंधाधुंध फायरिंग कर उसकी हत्या की वारदात को अंजाम दिया. अपराधियों की फायरिंग के बाद पुलिस को मौके से 11 खोखे मिले हैं. फिलहाल अपराधियों की पहचान में पुलिस जुटी हुई है. घटना रातु थाना क्षेत्र के अनंतपुर इलाके की है.

गुरुवार की सुबह अभिषेक श्रीवास्तव नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अभिषेक कोयला व्यवसायी थे. जानकारी के अनुसार उन्हें पहले भी धमकी मिल चुकी थी. दरअसल गुरुवार की सुबह अभिषेक अपने घर से कहीं बाहर जाने के लिए निकले लेकिन पहले से ही घात लगाए अपराधियों ने उनकी गाड़ी को स्कॉर्पियो से ब्लॉक किया और फिर उसमें सवार अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की और मौके से फरार हो गए.

गोलियों की आवाज सुनकर स्थानीय मोहल्ले के लोग मौके पर आए तो उन्होंने अभिषेक को घायल परिस्थिति में पाया, जिसके बाद पुलिस को सूचना दे अभिषेक को मेडिका अस्पताल ले जाया गया हालांकि अस्पताल पहुंचने के दौरान ही अभिषेक की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर दो थाने की पुलिस के साथ डीएसपी भी पहुंचे. पुलिस अपराधियों का सुराग लगाने के प्रयास में जुट गई है. पुलिस के द्वारा टेक्निकल साक्ष्य जुटाने को लेकर एफएसएल की टीम को बुलवाया गया, जो साक्ष्यों के संकलन में जुटी नजर आई.

इसके साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी पुलिस खंगाल रही है जिसमें एक स्कॉर्पियो की जानकारी मिल पाई है जिसका नंबर महाराष्ट्र का है. ऐसे में आशंका जाहिर की जा रही है कि गाड़ी का नंबर अपराधियों के द्वारा अपनी पहचान छिपाने के लिए बदला गया होगा. हालंकि पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. डीएसपी हेडक्वार्टर 02 प्रवीण कुमार ने कहा कि फिलहाल मामाले की जांच चल रही है और कुछ साक्ष्य भी पुलिस के हाथ लगे हैं.

बहरहाल पूरे मामले की जांच पुलिस के द्वारा की जा रही है और देखना होगा कि इस कांड का कब तक सफलतापूर्वक खुलासा किया जाता है. इस घटना से इलाके के लोग दहशत में हैं क्योंकि दिनदहाड़े मोहल्ले में इस तरह की बड़ी वारदात का होना लॉ एंड ऑर्डर के लिए बड़ा सवाल है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read