Homeलाइफस्टाइलCoconut Laddu Recipe: दीपावली से पहले करें मिठाई की तैयारी, बनाये ये...

Coconut Laddu Recipe: दीपावली से पहले करें मिठाई की तैयारी, बनाये ये स्पेशल लड्डू

Coconut Laddu Recipe: त्योहारों का सीज़न शुरू हो चुका है, ऐसे में मिठाई हर किसी के घर में बनता है और ज्यादा तर लोग घर पर ही मिठाई बनाना पसंद करते है, तो चलिए आज हम आपको घर पर कोकोनट लड्डू बनाने की आसान सी विधि बताते है जिसे आप घर पर बना सकते है।

कोकोनट लड्डू बनाने के लिए सामग्री-
नारियल कद्दूकस – 2 कप
मावा (खोया) – 1 कप
चीनी बूरा – डेढ़ कप
काजू – 10-12
बादाम – 10-12
इलायची कुटी – 1 टी स्पून

Students Air travel: 10वीं-12वीं के 7 टॉपर स्टूडेंट्स ने भरी उड़ान!, CM भूपेश की घोषणा पर कराई गई हवाई यात्रा, देखें VIDEO…

कोकोनट लड्डू बनाने की विधि-
कोकोनट के लड्डू बनाना बेहद ही आसान है इसके लिए सबसे पहले नारियल को लेकर उसे कद्दूकस कर लें। इसके बाद काजू और बादाम छोटे छोटे काट के डालें। इसके बाद एक कड़ाही को मीडियम आंच पर गर्म करनें रखें और इसमें मावा क्रम्बल कर डाल दें। अब मावा चलाते हुए भूनें। मावा तब तक भूनना है जब तक कि इसका रंग हल्का भूरा न हो जाए। इसके बाद गैस बंद कर मावा ठंडा होने दें।

इसके बाद जब मावा हल्का गर्म रह जाए तो इसमें चीनी का बूरा डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर दें। इसके बाद थोड़ा सा कद्दूकस नारियल छोड़कर बाकी पूरा मावा और चीनी के मिश्रण में डाल दें। इसे भी मिश्रण के साथ अच्छी तरह से एक सार करें। इसके बाद इसमें कटे काजू, बादाम और इलायची पाउडर मिक्स करें। अब थोड़ा-थोड़ा मिश्रण हाथों में लें और उसके लड्डू बांधना शुरू करें। अब लड्डू बनाने के बाद उन्हें कद्दूकस नारियल में डालकर बूरा चारों ओर अच्छे से लगाएं और एक प्लेट में अलग रखते जाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read