RAIPUR TIMES रायपुरः corona blast in chhattisgarh छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना संक्रमण बढ़ने लगा है। अलग-अलग राज्यों से मिलने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। शुक्रवार को प्रदेश में 453 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है। इसके साथ ही 296 मरीज हुए स्वस्थ हुए। आज मिले नए मरीजों को मिलाकर प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 2389 हो गई है।
READ MORE –मौसम अलर्ट : छत्तीसगढ़ के 8 जिलों में रेड अलर्ट, भारी बारिश की चेतावनी
वहीं जिलेवार आंकड़ों की बात करें तो आज प्रदेश के 25 जिलों से मामले सामने आए है। 5 जिलों में एक से लेकर 10 तक मरीजों की संख्या रही है। सबसे ज्यादा मरीज दुर्ग से 88 मरीज मिले है। वही राजधानी रायपुर में 61 मरीजों की पहचान हुई है।
453 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई वहीं 296 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/SxDujDEThO
— Health Department CG (@HealthCgGov) July 15, 2022