Corona update RAIPUR TIMES रायपुर प्रदेश में कोरोना विकराल रूप ले रहा है। कोरोना रोज अपनी पुराना रिकॉर्ड तोड़ कर नए रिकॉर्ड बना रहा हैं। स्वास्थ्य विभाग की सुस्ती का असर कोरोना मामलों पर देखा जा सकता है। रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कबीरधाम और बेमेतरा जिलों में कोरोना एक बार फिर अपना पैर पसार रहा है।
Corona updateकोरोना वायरस की अपडेट को लेकर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है. बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में आज 511 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान की गई है. वहीं 458 मरीज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रीकवर्ड हुए। वही राज्य में कोरोना संक्रमित 1 मरीज की मौत हुई है. वर्तमान में कूल एक्टिव मरीजों की संख्या 3920 है। आज प्रदेश में कुल 11398 कोरोना सेंपल की जांच की गई।
RAIPUR खारून नदी में मिली महिला के शव की हुई शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस
Corona updateछत्तीसगढ़ में पिछले डेढ़ महीनों से कोरोना के नए मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। प्रदेश के रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग, राजनांदगां, सरगुजा, बेमेतरा, कबीरधाम में कोरोना तेजी से फैल रहा है। दूसरी तरफ देश में भी कोरोना रोज अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 21 हज़ार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए हैं।
511 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई वहीं 458 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/pFYYr6X17l
— Health Department CG (@HealthCgGov) July 23, 2022