Delhi Liquor Scam: दिल्ली शराब घोटाले में ईडी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को फिर से समन भेजा है. जांच एजेंसी ने उन्हें 4 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया है. सीएम केजरीवाल को ईडी का यह आठवां समन भेजा है.
दिल्ली के कथित शराब घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही केंद्रीय जांच एजेंसी ED ने 4 मार्च को केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया है. इससे पहले केजरीवाल को 7 समन भेजे जा चुके हैं. लेकिन उन्होंने इन्हें अवैध बताया और पेश नहीं हुए. ऐसे में अब ईडी ने 8वां समन भेजा है.