
फसाद की वजह से फ्रांस की जान अब हलक में आकर अटक गई है। चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है। पेरिस के पास के शहर में लगी आग ने अब कई शहरों को झुलसाना शुरू कर दिया है। ऐसे में अब फ्रांस में योगी मॉडल लागू करने की मांग उठ रही है। लोग यहां तक मांग कर रहे हैं कि भारत योगी आदित्यनाथ को फ्रांस भेजे, ताकि वो यहां की कानून व्यवस्था को भी सुधार सकें।
India must send @myogiadityanath to France to control riot situation there and My God,he will do it within 24 hours.
— Prof.N John Camm (@njohncamm) June 30, 2023
फ्रांस में हिंसा के बीच वहां के लोगों ने योगी की डिमांड की। वहां के सीनियर कॉर्डियोलॉजिस्ट और रिसर्चर प्रो एन जॉन केम ने ट्विटर पर लिखा, ‘भारत को योगी आदित्यनाथ को फ्रांस भेजना चाहिए। मैं दावे से कह सकता हूं योगी फ्रांस का दंगा 24 घंटों में खत्म कर देंगे।’
Leave a Reply