RAIPUR TIMES कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के सामुदायिक रेडियो स्टेशन के द्वारा घरेलु हिंसा पर केंद्रित प्रोजेक्ट ‘हिंसा को नो’ कार्यक्रम के तहत ग्राम काठाडीह, ग्राम डोमा एवं ग्राम टेकारी में नेरोकास्टिंग एवं आउटरीच कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर एंजेंडर हेल्थ के सोशल एवं विहेवियर चेंज विशेषज्ञ दाऊद आलम, नई दिल्ली ने कहा कि घरेलू हिंसा एक सामाजिक बुराई है। हर महिला अपने जीवनकाल में किसी ना किसी रूप में घरेलू हिंसा की शिकार होती है। ‘हिंसा को नो’ प्रोजेक्ट का उद्देश्य घरेलू हिंसा के प्रति महिलाओं को जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि घरेलू हिंसा से महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने के लिए घरेलू हिंसा संरक्षण अधिनियम 2005 लाया गया है। उन्होंने बताया की घरेलू हिंसा से पीड़ित महिला हर जिला मुख्यालय पर स्थापित सखी वन स्टॉप सेंटर में जाकर सुरक्षा प्राप्त कर सकती है।
Morning Tips: सवेरे उठते ही बस कर लें ये 4 काम, कामयाबी की राह होगी आसान
इस अवसर पर एंजेंडर हेल्थ के छत्तीसगढ़ प्रमुख डॉ. अमर सिंह ठाकुर ने कहा कि घरेलू हिंसा से निपटने के लिए महिलाओं को आगे आकर इसके विरुद्ध खड़ा होना होगा। साथ ही घरेलू हिंसा से संबंधित जानकारियों का प्रसार आवश्यक है। एसोसिएट प्रोजेक्ट मैनेजर अभिषेक रंजन ने कहा कि घरेलू हिंसा का समाधान परिवार में सामंजस्य ढंग से किया जाना चाहिए। साथ ही इस संबंध में सभी कानूनी पहलुओं की जानकारी होना भी प्रत्येक महिला के लिए आवश्यक है। इस अवसर पर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्राम टेकारी की प्राचार्य श्रीमती जे जे वर्मा ने कहा की गरेलू हिंसा की रोकथाम के लिए स्कूल स्तर पर भी जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जाते हैं।
इस मौके पर स्कूल की छात्राओं द्वारा घरेलू हिंसा पर तैयार किए गए पोस्टरों को प्रदर्शित किया गया। इस अवसर पर सामुदायिक रेडियो स्टेशन के निदेशक डॉ. नरेन्द्र त्रिपाठी ने कहा की आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 10 ग्रामों में शिक्षा, स्वास्थ्य और चिकित्सा पर केंद्रित जानकारियों का प्रसार रेडियो के माध्यम से किया जा रहा। स्टेशन सप्ताह में दो दिन नेरोकास्टिंग एवं आउटरीच एक्टिविटी के माध्यम से ग्रामीणों से सीधा संवाद करता है। इस मौके पर सह प्रभारी छात्रावास चंद्रशेखर शिवहरे, आरजे ज्योति साहू, आरजे बॉबी राजपूत, दीपक साहू, टिकेंद्र चौधरी, राकेश साहू, शिक्षक आर एस साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और विद्यार्थी उपस्थित रहे।