HomeमनोरंजनMorning Tips: सवेरे उठते ही बस कर लें ये 4 काम, कामयाबी...

Morning Tips: सवेरे उठते ही बस कर लें ये 4 काम, कामयाबी की राह होगी आसान…

शास्त्रों के अनुसार जब किसी चीज की शुरुआत जब अच्छी होती है तो उसका अंत भी फलदायी होता है इसलिए दिन की शुरुआत करते समय हमेशा इन बातों का ध्यान रखें.

प्रकृति से ही ये जीवन प्राप्त हुआ है. रोजाना सुबह उठकर प्रकृति ( अन्न, जल, वायु, अग्नि, आकाश, धरती, पेड़) का धन्यवाद करें. कहते हैं ऐसा करने पर मां लक्ष्मी साधक पर मेहरबान रहती है.

प्रकृति के अलावा परमेश्वर और पितरों का भी आभार व्यक्त करना चाहिए.पितरों के आशीर्वाद से जीवन की हर परेशानी दूर होती है. पूर्वजों को खुश करने के लिए पीपल के पेड़ की सेवा करें, जरूरतमंदों को रोजाना कुछ न कुछ दान करते रहें.

Health :डायबिटीज के मरीजों के लिए वरदान है काली चाय,(Black tea) दिल से जुड़ी बीमारियां भी रहेंगी दूर 

तन-मन को सेहतमंद बनाए रखने के लिए जरूरी है सुबह स्नान करना. रोजाना स्नान कर ही अपने कार्य करने चाहिए. मान्यता है इससे सकारात्मक विचारों का संचार होता है और व्यक्ति लक्ष्य को साधने में कामयाब होता है.

धर्म का मार्ग व्यक्ति को अनिष्ट करने से रोकता है. रोजाना सुबह तुलसी की पूजा से मन शांत होता है और जातक को धन-अन्न की कमी नहीं होती.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read