Homeछत्तीसगढ़परिचय सम्मेलन : ग्यारहवें अग्रवाल अखिल भारतीय एजुकेटेड परिचय सम्मेलन आज...

परिचय सम्मेलन : ग्यारहवें अग्रवाल अखिल भारतीय एजुकेटेड परिचय सम्मेलन आज …रामस्वरूप निरंजन लाल धर्मशाला में तैयारियां पूर्ण….

 RAIPUR रायपुर, छत्तीसगढ़ प्रदेश में अग्रवाल समाज के युवाओं का सशक्त संगठन छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच द्वारा विगत 10 वर्षों से निरंतर अग्रवाल समाज के उच्च शिक्षित बच्चों का वैवाहिक परिचय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है, इसी श्रृंखला में इस वर्ष 2022 में 13 एवं 14 अगस्त को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित श्री रामस्वरूप दास निरंजन लाल धर्मशाला में यह ग्यारहवां आयोजन किया जा रहा है,

तथा आयोजन को लेकर जहां छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच के संरक्षक कन्हैया अग्रवाल एवं हरिवल्लभ अग्रवाल ,रायपुर के नेतृत्व में मंच के सभी पदाधिकारी एवं साथी जुटे हुए हैं, तो वही परिचय सम्मेलन के अवसर पर 13 अगस्त की सुबह परिचय पत्रिका का भी विमोचन होगा, जिसमें अग्रवाल समाज के उच्च शिक्षित विवाह योग्य बच्चों के बायोडाटा भी प्रकाशित किए गए हैं, साथ ही परिचय सम्मेलन को लेकर आयोजन समिति एवं महिला विंग भी पूरी जोर-शोर से जुटी हुई है, तथा रामस्वरूप दास निरंजन लाल धर्मशाला में परिचय सम्मेलन की तैयारियों को भी अंतिम रूप दे दिया गया है,13 अगस्त को सुबह से यह परिचय सम्मेलन प्रारंभ होगा , जहां आधुनिक स्वरुप में बने स्टूडियो में प्रत्याशियों का परिचय करवाया जावेगा ,जो 14 अगस्त को शाम 6:00 बजे तक लगातार चलेगा,संध्या समापन होगा,

Gold price today: सोने-चांदी के दामों में क्या बदलाव हुआ, जानिए आज की कीमत 

परिचय सम्मेलन को लेकर जहां इस वर्ष अखिल भारतीय स्तर पर समाज बंधुओं ने भी इस आयोजन की प्रशंसा की है, तो वही समाज के वरिष्ठ जनों का कहना है कि आज वर्तमान समय में उच्च शिक्षित बच्चों को ऐसे आयोजनों से अपना जीवनसाथी चुनने का एक बेहतर मंच मिलता है,साथ ही परिचय सम्मेलन में आयोजन समिति द्वारा बिना प्रत्याशी के परिचय सम्मेलन के मुख्य सभागार में प्रवेश भी प्रतिबंधित किया गया है,तथा आयोजक संस्था का कहना है कि यह परिचय सम्मेलन बिना प्रत्याशियों के सार्थक नहीं हैं, तथा जब तक प्रत्याशी परिचय सम्मेलन में नहीं आएंगे तब तक परिचय सम्मेलनो की कोई सार्थकता नहीं है, साथ ही छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच द्वारा अपनी स्वयं की वैवाहिक वेबसाइट बनाई गई है, जिसके माध्यम से भी समाज के बंधु इस वेबसाइट के माध्यम से विवाह योग्य बच्चों के बायोडाटा भी देख सकते हैं,

*देशभर के विभिन्न राज्यों से आएंगे अग्रवाल समाज के विवाह योग्य उच्च शिक्षित युवक/ युवतियां*

*आजादी के अमृत महोत्सव 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर तिरंगे की थीम में नजर आएगा परिचय सम्मेलन स्थल*

*13 एवं 14 अगस्त को आयोजन समिति द्वारा नए प्रत्याशियों के भी स्थल पंजीयन करने की सुविधा होगी उपलब्ध*

*14 अगस्त को आईबीसी ग्रुप के चेयरमैन सुरेश गोयल होंगे दीप प्रज्वलन सत्र के मुख्य अतिथि*

मंच द्वारा विगत 10 वर्षों से हो रहे इस वैवाहिक परिचय सम्मेलन में प्रति वर्ष काफी संख्या में संबंध भी तय हो रहे हैं, तथा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विगत वर्ष- 2021 में आयोजित वैवाहिक परिचय सम्मेलन के बाद लगभग 290 प्रत्याशियों का संबंध हो चुका है, एवं आयोजक संस्था द्वारा परिचय सम्मेलन स्थल पर ही समाज के वरिष्ठ जनों की टीम आपस में समन्वय बनाने के लिए साथ ही पंडित एवं कंप्यूटराइज टीम कुंडली मिलान के लिए उपलब्ध रहेगी,साथ ही प्रथम दिवस परिचय सत्र के बाद रात्रि एक विशेष परिचर्चा सत्र का भी आयोजन होगा,

जिसमें परिचय सम्मेलनों के आयोजन एवं इसकी महत्ता पर भी प्रकाश डाला जाएगा, 13 अगस्त की सुबह परिचय सम्मेलन शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में वंदना ग्रुप के चेयरमैन समाजसेवी चतुर्भुज अग्रवाल होंगे, साथ ही 14 अगस्त को परिचय सम्मेलन के द्वितीय दिवस में दीप प्रज्वलन सत्र के मुख्य अतिथि आईबीसी ग्रुप के चेयरमैन सुरेश गोयल होंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read