HomeVIRAL VIDEOछत्तीसगढ़ : महिला टीचर शराब पीकर पहुंची थी स्कूल,अब सस्पेंड जाने पूरा...

छत्तीसगढ़ : महिला टीचर शराब पीकर पहुंची थी स्कूल,अब सस्पेंड जाने पूरा मामला…

RAIPUR TIMES Chhattisgarh जशपुर। जिला शिक्षा अधिकारी ने विकासखण्ड जशपुर के शासकीय प्राथमिक शाला टिकैतगंज के सहायक शिक्षक ई संवर्ग जगपती भगत का शराब का सेवन कर विद्यालय में उपस्थित होने के मामले की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। उन्होंने बीईओ जशपुर द्वारा प्राप्त प्रतिवेदन के आधार एवं प्रधान पाठक व छात्र-छात्राओं के बयान के आधार पर श्रीमती भगत का शराब का सेवन कर विद्यालय में उपस्थित होने एवं अत्याधिक नशे के कारण चल न पाने की स्थिति में पाया जाने का कृत्य प्रथम दृष्टया सही पाया गया है।

नोट ही नोट : शिक्षा मंत्री गिरफ्तार, करीबी के घर मिले थे 20 करोड़ रुपए…. ईडी की बड़ी कार्रवाई

बीईओ जशपुर ने बताया कि वह गुरुवार को निरीक्षण में निकले थे.स्कूलों के निरीक्षण के क्रम में वो टिकैतगंज प्राथमिक शाला भी पहुंचे.वहाँ 2 महिला शिक्षक पदस्थ है.एक शिक्षिका तो क्लास में थी लेकिन एक शिक्षिका क्लास रूम में बेसुध पड़ी हुई थी.पास जाने पर शराब की महक आयी आयी तो उन्होंने तत्काल एडिशनल एसपी प्रतिभा पांडेय को फोन कर 2 महिला कांस्टेबल की मांग की. महिला कांस्टेबल आने के बाद महिला शिक्षिका को मुलाहिजा के लिए अस्पताल लाया गया और उसका एमएलसी कराया गया. बीईओ ने आगे बताया कि एमएलसी रिपोर्ट क्या आयी है यह अभी पता नही चल पाया है लेकिन उन्होंने महिला शिक्षिका के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु जिला शिक्षाधिकरी को लिख कर दे दिया है.

raipur times News

संबंधित का उक्त कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के सर्वथा विपरीत है एवं कदाचरण की श्रेणी में आता है। इस हेतु संबंधित सहायक शिक्षक को छ.ग. सिविल सेवा वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी जशपुर नियत किया गया है। निलंबन अवधि में नियमानुसार उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें👇

https://chat.whatsapp.com/GW2o9ghwQNg6YfgPmZNgkP

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read