Raipur Times सांदीपनी एकेडमी अछोटी मुरमुंदा (दुर्ग) में दिनांक 13/05/2022 से प्रवेश परीक्षा के 1 दिन पूर्व तक सांदीपनी निःशुल्क समर कोचिंग की कक्षाएं आरंभ किया जा रहा है.जिसका रजिस्ट्रेशन आरंभ हो चुका है. विभिन्न विषयों के प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए यह पूर्णतः निःशुल्क कोचिंग सुविधा है
Free summer coaching classes started in sandipani academy जिसके तहत व्यापम द्वारा लिए जाने वाले प्री बीएड, प्री डीएल एड, प्री नर्सिंग परीक्षा,पी.ए.टी. तथा इंटिग्रेटेड बीएड पाठ्यक्रम प्रवेश परीक्षाओं की निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था की जा रही है. इच्छुक अभ्यर्थी संस्था से संपर्क कर अपना पंजीयन करवा सकते हैं, यह पूर्णतः निःशुल्क है तथा सीटों की संख्या सीमित है.
संपर्क नम्बर
1 श्री विवेक कुमार गौतम सहायक प्राध्यापक
Mo 6260641168
2 श्री विकास सर
सहायक प्राध्यापक
8234025168