टीवी एक्ट्रेस तुनिषा Tunisha Sharmaशर्मा की मौत ने हर किसी को झकझोर दिया है। मगर जो सितम एक्ट्रेस की मां पर बरसा है वह सबसे दर्दनाक है। तुनिषा शर्मा परिवार की इकलौती बेटी थीं, जो महज 20 साल की उम्र में इस दुनिया को छोड़कर चली गईं। अब कुछ ही देर में तुनिषा शर्मा का अंतिम संस्कार होगा
कहां होगा तुनिषा का अंतिम संस्कार Tunisha Sharma
तुनिषा शर्मा का पार्थिव शरीर इस वक्त उनके घर पर है. पार्थिव शरीर शाम चार बजे के बाद अंतिम यात्रा पर निकलेगा. एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार गोड़देव स्मशान भूमि में होगा. जो उनकी बिल्डिंग से महज़ एक किलोमीटर की दूरी पर है.
तुनिशा शर्मा का परिवार उनके पार्थिव शरीर घर से लेकर निकाल गया है। अब कुछ देर में अंतिम संस्कार होगा।
21 साल के लड़के ने की 52 साल की औरत से शादी, बोला- इश्क में उम्र नहीं, दिल देखा जाता,Video वायरल
तुनिषा शर्मा का पार्थिव शरीर लेने के लिए अस्पताल पहुंचा परिवार Tunisha Sharma
तुनिषा शर्मा का पार्थिव शरीर लेने के लिए उनका परिवार अस्पताल पहुंच गया है, वहीं एक्टर विशाल जेठवा और एक्टर शिविन नारंग तुनिषा के घर पहुंचे हैं.
तुनिषा शर्मा की मौत से बेहाल हुई उनकी मां Tunisha Sharma
तुनिषा शर्मा की मौत ने उनकी मां को तोड़ कर रख दिया हैं. बीती रात जब वे अस्पताल में बेटी की बॉडी देखने पहुंची तो वे बेहोश हो गई. अस्पताल से बाहर आते हुए भी वे बेसुध नजर आई और उन्हें परिवार के सदस्य पकड़े हुए नजर आए. तुनिषा की मां का अस्पताल से बाहर आने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखकर रौंगटे खड़े हो रहे हैं.