HomeदेशGold Price Today: सोने-चांदी में लगातार ग‍िरावट आने से खुश हुए लोग,...

Gold Price Today: सोने-चांदी में लगातार ग‍िरावट आने से खुश हुए लोग, आज टूटकर यहां पहुंच गया रेट

Gold Price Today: सोने-चांदी में प‍िछले दो महीने से लगातार उठा-पटक का दौर चल रहा है. मई महीने की शुरुआत में तेजी का र‍िकॉर्ड बनाने वाले सोने और चांदी में प‍िछले कुछ द‍िन से लगातार ग‍िरावट आ रही है. एक समय सोना जबरदस्‍त तेजी के साथ 61739 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर और चांदी 77280 रुपये प्रत‍ि क‍िलो के स्‍तर पर पहुंच गई थी. लेक‍िन उसके बाद दोनों ही कीमती धातुओं के भाव में ग‍िरावट दर्ज की जा रही है. हालांक‍ि दाम में ग‍िरावट आने से लोगों ने राहत की सांस ली है. आने वाले समय में सोने-चांदी में एक बार फ‍िर से तेजी आ सकती है.

दोपहर बाद चांदी में तेजी
हफ्ते के आख‍िरी कारोबारी द‍िन मल्‍टी कमोड‍िटी एक्‍सचेंज (MCX) और सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में म‍िला-जुला रुख देखा गया. हालांक‍ि चांदी के रेट दोनों बाजार में लाल न‍िशान के साथ ट्रेंड करते देखे गए. दोपहर बाद चांदी के भाव भी हरे न‍िशान के साथ ट्रेंड करने लगे. मई के र‍िकॉर्ड लेवल से सोना अब तक करीब 3200 रुपये टूट चुका है. वहीं, चांदी में करीब 8000 रुपये प्रत‍ि क‍िलो की ग‍िरावट देखी जा रही है.

MCX पर सोने और चांदी में तेजी
मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर शुक्रवार को सोने और चांदी दोनों के ही रेट में तेजी देखने को म‍िल रही है. MCX पर सोना 149 रुपये की तेजी के साथ 58550 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर और चांदी 92 रुपये चढ़कर 70416 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर ट्रेंड करते देखी गई. इससे पहले गुरुवार को एमसीएक्‍स पर सोना 58401 रुपये और चांदी 70324 रुपये प्रति क‍िलो पर बंद हुई थी.

सर्राफा बाजार में ग‍िरावट जारी
सर्राफा बाजार की कीमत प्रत‍िद‍िन दोपहर 12 बजे वेबसाइट https://ibjarates.com पर जारी क‍िये जाते हैं. शुक्रवार को 24 कैरेट वाला सोना ग‍िरकर 58531 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 69634 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई. चांदी में करीब 1100 रुपये से ज्‍यादा की ग‍िरावट देखी गई. वहीं, सोना 113 रुपये ग‍िरकर कारोबार कर रहा है. इससे पहले गुरुवार को सोना 58644 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 70815 रुपये प्रत‍ि किलो पर बंद हुई थी. इसके अलावा 23 कैरेट वाला सोना ग‍िरकर 58297 रुपये, 22 कैरेट वाला 53614 रुपये और 20 कैरेट वाला 43898 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम के स्‍तर पर देखा गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read