Homeदेशबिना ड्राइवर के रफ्तार में कई किलोमीटर तक दौड़ी मालगाड़ी, रेलवे में...

बिना ड्राइवर के रफ्तार में कई किलोमीटर तक दौड़ी मालगाड़ी, रेलवे में मचा हड़कंप, देखें VIDEO

कठुआ रेलवे स्टेशन पर एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. इस रेलवे स्टेशन पर रुकी एक मालगाड़ी अचानक ढलान के कारण बिना ड्राइवर के पठानकोट की ओर तेज रफ्तार में दौड़ने लगी. इस घटना से हड़कंप मच गया. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद ट्रेन को मुकेरियां पंजाब में ऊंची बस्सी के पास सूझबूझ से रोका गया. हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. इस बड़ी लापरवाही का वीडियो भी सोशल पर काफी वायरल हो रहा है.

मामले में डिविजनल ट्रैफिक मैनेजर जम्मू का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. बताया गया है कि ट्रेन 70-80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही थी. मिली जानकारी के अनुसार, कठुआ रेलवे स्टेशन से एक मालगाड़ी बिना लोकोमोटिव पायलट के पठानकोट की तरफ निकली. ट्रेन को रोकने के लिए रिकवरी इंजन भेजा गया. काफी जद्दोहजद के बाद जब बिना ड्राइवर के दौड़ रही मालगाड़ी को मुकेरियां पंजाब में ऊंची बस्सी के पास रोका गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read