Homeशिक्षारायपुर के 3 काॅलेजों में ग्रेजुएशन की पढ़ाई अब होगी सेमेस्टर के...

रायपुर के 3 काॅलेजों में ग्रेजुएशन की पढ़ाई अब होगी सेमेस्टर के फार्मूले से.. साल में दो बार होगी परीक्षा नया फार्मूला हुआ लागू…

  RAIPUR TIMES रायपुर के साइंस कॉलेज, छत्तीसगढ़ कॉलेज व डिग्री गर्ल्स कॉलेज कालीबाड़ी में ग्रेजुएशन की पढ़ाई सेमेस्टर के फार्मूले से होगी। इसका मतलब है कि कुछ सेमेस्टर ब्रेक को छोड़कर पूरे साल पढ़ाई होगी। इतना ही नहीं छात्रों को साल में दो बार परीक्षा देनी होगी। राज्य के ऑटोनोमस कॉलेजों में इसी सत्र से नया फॉर्मूला लागू हो जाएगा। इसके लिए तैयारी की जा रही है। वर्तमान में बीए, बीकॉम, बीएससी जैसे पाठ्यक्रम वार्षिक आधार पर पढ़ाए जाते हैं।

 अफसरों का कहना है कि ऑटोनोमस कॉलेजों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में ग्रेजुएशन में सेमेस्टर और च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) को लागू करने की तैयारी की जा रही है। अगले साल से राज्य के अन्य कॉलेजों में भी यही फार्मूला लागू किया जा सकता है। सेमेस्टर के अनुसार ग्रेजुएशन का कोर्स को तैयार किया जा रहा है। 15 जुलाई तक कोर्स तैयार हो जाएगा। इसे वेबसाइट पर डाल दिया जाएगा।

READ MORE-  Optical Illusion: घूम जायेगा दिमाग ..1 घंटे तक घूरने के बाद भी नहीं दिखाई देगी बिल्ली ,जानें कहां है छिपी

छात्र जब प्रवेश लेंगे तो उन्हें पहले से पता होगा कि इस बार किस फार्मूले से पढ़ाई होगी। अभी राज्य के दो कॉलेजों में ग्रेजुएशन की पढ़ाई ऑटोनोमस से है, दोनों कॉलेज बिलासपुर में हैं। इन्हें छोड़कर उच्च शिक्षा से जुड़े करीब चार सौ से अधिक कॉलेजों में बीए, बीकॉम, बीएससी जैसे कोर्स की पढ़ाई एनुअल पैटर्न में है। अब प्रदेश 8 ऑटोनोमस कॉलेज हैं।

यानी पूरा कोर्स साल में अनुसार बंटा है। साल में एक बार वार्षिक


परीक्षा होती है। सेमेस्टर होने से छह-छह महीने में कोर्स बंटेगा। साल में दो बार परीक्षा भी होगी। ग्रेजुएशन व पीजी का कोर्स एक साथ मिलाकर चार साल करने की तैयारी की जा रही है। अभी ग्रेजुएशन तीन साल और दो साल की पीजी होती है। यानी बारहवीं के बाद पीजी करने में पांच साल लगते हैं। लेकिन नए कोर्स के अनुसार बारहवीं के बाद छात्र चार साल में ही पीजी पूरी कर लेंगे। नए सत्र में यह फार्मूला भी लागू करने की तैयारी की जा रही है।

READ MORE ये क्या ! कुत्ते के भौकने से गुस्सें में आग-बबूला हुआ सख्स, कर दी लोगों की लोहे रॉड से पिटाई, कुत्ते का पूछ पकड़कर फेंका..

कुछ साल पहले तक राज्य में 11 ऑटोनोमस यानी स्वशासी कॉलेज थे। लेकिन तीन कॉलेजों के पास से ऑटोनोमस का दर्जा हट गया है। अब आठ ऑटोनोमस कॉलेज हैं। इनमें शासकीय नागार्जून स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय (साइंस कॉलेज रायपुर), शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर (डिग्री गर्ल्स कॉलेज), शासकीय जे.योगानंदम छत्तीसगढ़ स्नातकोत्तर महाविद्यालय (छत्तीसगढ़ कॉलेज), शासकीय विश्वनाथ तामस्कर कला / विज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग, शासकीय दिग्विजय स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजनांदगांव, शासकीय ई.राघवेंद्रराव स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय बिलासपुर, शासकीय बिलासा कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर, शासकीय राजीव गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर।

सेमेस्टर लागू करने में चुनौतियां, इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी से परेशानी


 रविवि व अन्य राजकीय विवि में पीजी में नियमित छात्रों की पढ़ाई पहले से ही सेमेस्टर फार्मूले से होती है। विवि अध्ययनशाला में च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम भी लागू है। जानकारों का कहना है सेमेस्टर सालभर के पूरे कोर्स को दो बार में बांट देते हैं। छात्रों के लिए यह अच्छा है। लेकिन चुनौतियां भी काफी है। इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी से परेशानी बढ़ सकती है। खासकर गर्मी के दिनों जहां संसाधनों की कमी है।

READ MORE- Health: किचन में पड़े रहने वाली इलायची है बड़ी लाभकारी,जानिए क्या है इसके फायदे 

फर्स्ट ईयर में सेमेस्टर से शुरू होगा


“शासन के निर्देशानुसार ऑटोनोमस कॉलेजों में ग्रेजुएशन की पढ़ाई सेमेस्टर सिस्टम से होगी। पायलट प्रोजेक्ट के रूप में ग्रेजुएशन फ़र्स्ट ईयर से यह शुरू हो रहा है। सेमेस्टर के अनुसार कोर्स तैयार किए जा रहे हैं।”
-डॉ. अमिताभ बनर्जी, प्राचार्य, छत्तीसगढ़ कॉलेज रायपुर

सेमेस्टर के अनुसार अगस्त से कक्षाएं


“ऑटोनोमस कॉलेजों में ग्रेजुएशन स्तर पर सेमेस्टर प्रणाली लागू हो रही है। इसके लिए शासन से निर्देश मिल चुके हैं। सेमेस्टर के अनुसार ग्रेजुएशन फ़र्स्ट ईयर की कक्षाएं अगस्त से कक्षाएं शुरू हो जाएगी।”-डॉ. आरएन.सिंह, प्राचार्य, शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें👇

https://chat.whatsapp.com/GW2o9ghwQNg6YfgPmZNgkP

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read