Homeदेशचंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर कोर्ट में सुनवाई, मसीह से भी जवाब...

चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर कोर्ट में सुनवाई, मसीह से भी जवाब तलक

चंडीगढ़. चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर चल रहा विवाद हर दिन नई कहानी लेकर सामने आता नजर आ रहा है. आज कोर्ट में सुनवाई है साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव से संबंधित बैलेट पेपर्स और मतगणना के दिन का पूरा वीडियो फुटेज आज कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने इस पूरे मामले में चिंता जाहिर करते हुए आज ही सुनवाई करने के आदेश दिए हैं साथ ही कई ऐसी चीजों पर भी गौर किया है जो चुनाव में हुई गड़बड़ी की ओर इशारा करते हैं।

मसीह से पूछताछ
पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह से भी इस दौरे पूछताछ हुई। उनसे पूछा गया की उन्होंने बैलेट पेपर्स पर क्रास का निशान क्यों लगाया था। इसके पहले भी कोर्ट ने मसीह को कड़ी चेतावनी दी थी और कहां था की उन्होंने कई ऐसे कार्य किए है जो नहीं किए जाने थे। कोर्ट ने यहां तक कहा था कि बैलेट पेपर्स विरूपित करने पर पीठासीन अधिकारी पर कार्रवाई होनी चाहिए। कोर्ट ने पीठासीन अधिकारी को स्पष्टीकरण देने के लिए सोमवार को अदालत में तलब किया था और आदेश का पालन करते हुए मसीह कोर्ट में पेश हुए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read