अच्छी खबर है, हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (HURL) में मैनेजर इंजीनियर और ऑफिसर के 80 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है। अप्लाई करने के लिए आपको थोड़ा सा जल्दी करना होगा , जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके पास आज अंतिम मौका है। पात्र एवं इच्छुक अभ्यर्थी बिना विलम्ब किये तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए लिंक से फॉर्म भर सकते हैं।
हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड भर्ती
कैसे करें अप्लाई
आपको बता दें के इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर करियर बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको जॉब ओपनिंग पर क्लिक करके आगे बढ़ना है। अब आपको क्लिक टू रजिस्टर लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करना है। इसके बाद अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें। अंत में अभ्यर्थी निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
कैसे होगा चयन
इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT), ट्रेड टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं मेडिकल एग्जामिनेशन में शामिल होना होगा। सभी चरणों में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को रिक्त पदों पर तैनात किया जाएगा। इस भर्ती के माध्यम से कुल 80 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। विभिन्न पदों के लिए चयनित होने वाले उम्मीदवारों को पदानुसार 7 लाख से लेकर 24 लाख रुपये तक का पैकेज प्रदान किया जाएगा। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।