Raipur Times रायपुर। राजधानी रायपुर के गंज थाना क्षेत्र में प्रापर्टी डीलर के कैशियर से सोमवार को दिनदहाड़े हुई 10 लाख के लूट का मामला 12 घंटे बाद झूठा निकला। कैशियर ने अज्ञात बदमाशों द्वारा चाकू टिकाकर पैसा लूटने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। जांच में पता चला कि कैशियर ने ही अपने भतीजे के साथ मिलकर लूट की साजिश रची थी। कैशियर और उसके भतीजे की निशानदेही पर पुलिस ने नौ लाख रुपये बरामद कर लिए हैं। आरोपित कैशियर से पूछताछ की जा रही है। उसके खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज कराने पर वैधानिक कार्रवाई करने की बात पुलिस अफसरों ने कही है।
read more –रायपुर में में दिनदहाड़े 10 लाख रुपये की लूट… तीन बाइक सवार लुटेरे, ले उड़े पैसो से भरा बैग
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कथित लूट की वारदात सुबह 11 बजे होना कैशियर आकाश यादव ने बताया था। प्रापर्टी डीलर के यहां आकाश कैशियर का काम करता था। वह सोमवार को सुबह 10 लाख रुपये लेकर बैंक में जमा करने जा रहा था। आरोपित कैशियर ने पुलिस को बताया था कि फाफाडीह चूना भट्ठी एक्सप्रेस-वे सर्विस रोड पर तीन अज्ञात बदमाशों ने उसे रोककर डिक्की से 10 लाख रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गए। छीनाझपटी के दौरान बदमाशों ने उसके पेट में चाकू से वार भी किया। हालांकि उसे किसी भी तरह की गंभीर चोट नहीं आई।