Homeरायपुररायपुर में में दिनदहाड़े 10 लाख रुपये की लूट... तीन बाइक...

रायपुर में में दिनदहाड़े 10 लाख रुपये की लूट… तीन बाइक सवार लुटेरे, ले उड़े पैसो से भरा बैग

RAIPUR TIMES ,रायपुर में बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। प्रॉपर्टी डीलर के कैशियर से नोकदार हथियार दिखाकर 10 लाख रुपए की लूट हुई है। बदमाशों ने पीड़ित के साथ मारपीट भी की है। कैशियर की शिकायत पर गंज पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 बाइक सवार तीन युवकों ने कैशियर के हाथ से रुपयों से भरा बैग छीनकर घटना को अंजाम दिया है। वारदात से सहमे प्रॉपर्टी डीलर ने तुरंत इसकी शिकायत गंज थाने में दर्ज कराई।

टीचर को ही ले भागी छात्रा! वीडियो जारी कर बोली- अब इनके साथ ही जिऊंगी मरूंगी

10-lakh-rupees-looted-in-broad-daylight-in-raipurजानकारी के मुताबिक, लूट की यह वारदात दोपहर बाद एक-डेढ़ बजे के करीब हुई है। शहर के एक प्रॉपर्टी डीलर के यहां कैशियर का काम करने वाले आकाश यादव 10 लाख रुपए लेकर गुढ़ियारी पड़ाव से देवेंद्र नगर बैंक जा रहा था। गुढियारी पड़ाव से चूनाभट्‌ठभ् के पास एक्सप्रेस-वे पर चढ़ने वाली ढलान के पास बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने आकाश को रोक लिया। उसके बाद हथियार दिखाकर उसके पास रखे रुपए लूट लिए।

Cg Vyapam : MSc Nursing और पोस्ट बेसिक नर्सिंग के प्रवेश हेतु आदेश जारी….मूल निवासियों से नहीं लिया जायेगा परीक्षा शुल्क

आकाश ने आनाकानी की तो उसके साथ मारपीट भी की। लूट के बाद बदमाश फरार हो गए। आकाश ने गंज थाने में इसकी शिकायत की है। उसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है, शहर के सीमावर्ती क्षेत्रों में नाकाबंदी की गई है, ताकि लुटेरों को शहर से बाहर जाने से रोका जा सके। आसपास लगे सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है।

- Advertisement -
raipur times
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments