Homeछत्तीसगढ़कुशाभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय में जीवा ग्रुप द्वारा इंटर कॉलेज कंपटीशन का आयोजन,स्टॉक...

कुशाभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय में जीवा ग्रुप द्वारा इंटर कॉलेज कंपटीशन का आयोजन,स्टॉक मार्केट और फाइनेंस की दी जानकारी

कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के प्रबंधन विभाग में Rebounce Raipur और जीवा ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान द्वारा “बाजार शास्त्र 2023” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रबंधन विभाग के छात्रों को फाइनेंस,स्टॉक मार्केट, एल्गोरिथ्म और बुल एवं बियर मार्केट के नई तकनीक के बारे में बताया गया। इस कार्यक्रम में जीवा ग्रुप की ओर से स्पीकर नीरव ठक्कर और मार्केटर नचिकेत साव उपस्थित रहे। जिन्होंने वर्चुअल माध्यम से फाइनेंस मार्केटिंग के ज्ञाता जय ठक्कर से खास बातचीत की। कार्यक्रम के संयोजक व प्रबंधन विभाग के अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र त्रिपाठी रहें।कार्यक्रम का संचालन कृति शर्मा ने किया। वहीं आभार प्रदर्शन अतुल प्रधान ने किया। साथ ही प्रबंधन विभाग के एचआर विभाग की फैकेल्टी ज्योति सिंह और हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन के फैकल्टी डॉ.देवेंद्र कश्यप भी मौजूद रहें।इस कार्यक्रम में प्रबंधन विभाग के कुल 50 से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए जिन्होंने स्टॉक मार्केट से जुड़े छोटे-बड़े पहलुओं को जाना।

raipur times News

स्पीकर नीरव ठक्कर ने बताया कि किस प्रकार से न्यूज़, कैंडल चार्ट, रिसर्च ,एनालिटिक्स के माध्यम से स्टॉक मार्केट की जानकारी पा सकते हैं।साथ ही बच्चों को इस क्षेत्र में आगे करियर बनाने के लिए भी कई पोस्ट के बारे में बताया गया। इसके अलावा वह कहां से और कैसे स्टॉक मार्केट की जानकारी लें सकते हैं,इस पर भी विशेष विवरण दिया गया। इसके अलावा बेसिक स्टॉक मार्केट टर्म्स जैसे की सेबी, बीएसई, एनएसई, आईपीओ और निफ्टी पर भी बातचीत हुई।

जीवा ग्रुप द्वारा इंटर कॉलेज ग्रुप कंपटीशन के अंतर्गत छात्रों के लिए ऑनलाइन गेमिंग का भी आयोजन किया गया, जिसमें 5 राउंड हुए। प्रत्येक राउंड में छात्रों को कुछ रकम दे दिए गए थे और एक डमी स्टॉक मार्केट के शेयर्स बाइंग और सेलिंग को लेकर गेम खेला गया। इस गेम मे सभी राउंड के पोर्टफोलियो वैल्यू को जोड़कर अंतिम परिणाम घोषित किया गया। जिसमें प्रबंधन विभाग के छात्र केमन लाल साहू ने प्रथम स्थान ग्रहण किया, वहीं दूसरे स्थान पर कविता विश्वकर्मा और तीसरे स्थान पर प्रिया रावत रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read