Homeमध्यप्रदेशइंस्टाग्राम रील बनाना पड़ा छात्र-छात्रा पर भारी, नर्मदा नदी में डुबने से...

इंस्टाग्राम रील बनाना पड़ा छात्र-छात्रा पर भारी, नर्मदा नदी में डुबने से 1 की हुई मौत 2 लापता पढ़िए पूरी ख़बर…..

 RAIPUR TIMES जबलपुर:  भेड़ाघाट से बड़ी घटना सामने आई है जहां सोशल मीडिया Instagram  इन्सटाग्राम रील्स छात्र-छात्रा और टीचर को पड़ा गया, जहां टीचर और दो स्टूडेंट्स की नर्मदा में डूब से मौत हो गई, अब तक 1 शव बरामद कर लिया गया है अब भी 2 शव लापता हैं। कटनी के विजयराघवगढ़ से टीचर और 8 स्टूडेंट्स का ग्रुप बुधवार दोपहर न्यू भेड़ाघाट में पिकनिक मनाने पहुंचा था.

Instagram reel had to be made heavy on student, death जिसके बाद छात्र रेलिंग पार करके नदी के किनारे इंस्टाग्राम रील बनाने लगे। इस बीच छात्रा का पैर फिसल गया। उसे बचाने की कोशिश में एक छात्र और टीचर भी बह गए। छात्रा का शव घटना के 1 घंटे बाद चट्‌टानों में फंसा हुआ मिला, लेकिन बचाने गए छात्र और टीचर अब भी लापता बताये जा रहे है ।

Instagram reel had to be made heavy on student, death छात्र अभिषेक ने बताया कि सीजीएस कॉलेज में एडमिशन लेने के बाद हम रूम देखने गए थे। हम वहां पहुंचे तो मकान मालिक नहीं थे। वह चाबी पड़ोसी को दे दिया करते थे और पड़ोसी भी घर पर नहीं थे। ऐसे में चाबी नहीं मिली और हम सबने मिलकर भेड़ाघाट जाने का प्लान बनाया। इसके बाद सभी ऑटो से भेड़ाघाट पहुंचे।

READ MORE- Sad News : मशहूर सिंगर Bpraak पर आया दुखों का सैलाब, जन्म लेते ही हो गई बेटी की मौत पोस्ट कर दी जानकारी

साथ में पिकनिक गई छात्रा धनेश्वरी सोनी ने बताया भेड़ाघाट पहुंचने के बाद सभी रोपवे में घूमे। थकान महसूस होने पर हाथ-मुंह धोने के लिए संगमरमर के पत्थरों पर बैठ गए। साथी छात्र इंस्टाग्राम रील बनाने लगे। खुशबू ने उन्हें मना किया और कहा कि 4 साल तक हमें यहीं रहना है, बाद में रील बना लेंगे, लेकिन छात्र नहीं माने और इंस्टाग्राम में रील बनाने लगे। खुशबू उठने लगी, तभी वह डिस्बैलेंस होकर बहाव में गिर गई। टीचर राकेश ने हाथ पकड़कर बचाने की कोशिश की, लेकिन बहाव तेज होने की वजह से वह भी बह गए। दोनों को बचाने के लिए छात्र राम साहू ने भी कोशिश की, लेकिन वह भी नर्मदा के तेज बहाव में बह गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read