Homeछत्तीसगढ़IPS Cadre Allocation: छत्तीसगढ़ को मिले 5 आईपीएस अफसर.. गृह मंत्रालय ने...

IPS Cadre Allocation: छत्तीसगढ़ को मिले 5 आईपीएस अफसर.. गृह मंत्रालय ने किया 2023 बैच के भापुसे अधिकारियों को कैडर आबंटन

नई दिल्ली: IPS Cadre Allocation: 2023 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अफसरों को ट्रेनिंग की औपचारिकता पूरा होने के बाद उनके कैडर का आबंटन कर दिया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कैडर आबंटन की सूची जारी की हैं। 2023 में 200 अभ्यर्थियों का आईपीएस के लिए चयन हुआ था, इनमे से पांच अफसर छत्तीसगढ़ को मिले हैं। इनमें बिलासपुर के अभिषेक चतुर्वेदी को गृह राज्य के तौर छत्तीसगढ़ कैडर अलॉट हुआ हैं जबकि शेष चार अफसर अन्य राज्यों से हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read